(News) 29 मार्च को जन संवाद में शिरकत करेंगे बुंदेलखंड और गोरखपुर के सूचना अधिकार एक्टिविस्ट

आगामी 29 मार्च 2014 को नरैनी के ग्राम पंचायत गुढ़ाकलां में ग्राम नियोजन केंद्र गोरखपुर और बुंदेलखंड आर.टी.आई. फोरम यूनिट प्रवास सोसाइटी संयुक्त रूप में जन संवाद आयोजित करेगी l इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखा गया है l

उल्लेखनीय है कि हासिये पर जा रहे सूचना अधिकार को आमजन के लिए सशक्त बनाने की ज़रूरत है l सूचना अधिकार कार्यकर्ता के जान माल की गारंटी को लेकर हाल ही में कोलकाता उच्च न्यायालय आदेश दे चुका है जिसके आधार पर सक्रीय कार्यकर्ता को सुरक्षा दी जा सकती है जब उसके लिए खतरा पैदा हो गया हो l

 जबाव देने में सरकारी विभाग का दुखद रवैया और भ्रामक तथ्यों में उलझाना उनकी आदत में शुमार हो गया है l इन्ही सब कारणों और लोकसभा चुनाव में नोटा के प्रयोग पर चर्चा सही प्रत्याशी नही होने की स्थति में इस जन संवाद में मुद्दा होगा l गोरखपुर की संस्था ग्राम नियोजन केंद्र और प्रवास सोसाइटी संयुक्त रूप में इसके आयोजक होंगे l गोरखपुर, महाराज गंज जिले के महिला , पुरुष इसमे भाग लेंगे बुंदेलखंड से रूबरू होने के लिए l इसी दिवस एक 11 प्रश्नों का पत्रक लोकसेवक ( प्रत्याशी ) के लिए जारी किया जायेगा जिसे मतदाता अवश्य ही वोट देने से पहले नेताओ से पूंछे l

जिला हमीरपुर के लोहिया ग्राम रघुआ निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नेतराम जिसे प्रशासन ने पागल घोषित कर दिया था भ्रस्टाचार की लड़ाई लड़ने के चलते उनका सम्मान किया जायेगा और अन्य उपस्थित बाँदा,महोबा से आये आर.टी.आई. एक्टिविस्ट अपनी अब तक की लड़ाई गाथा को केस स्टडी के माध्यम से रखने का प्रयास करेंगे l जिला अधिकारी / निर्वाचन अधिकारी बाँदा को इस गैर राजनितिक जन संवाद के आयोजन की सूचना दी गई है l उपजिला अधिकारी नरैनी को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है l चुनावी आचार संहिता के निर्देशों का अनुपालन सूचना अधिकार कार्यकर्ता के लिए प्रमुख बात है इसलिए गहमा गहमी से दूर गुढ़ाकलां ग्राम पंचायत में इसको रखा गया है l जहाँ नेताओ का प्रवेश पुर्णतः निषेध है लोक के बीच l मतदाता ने स्पष्ट कहा है कि हम वोट की मंडी नही है l इस कार्यक्रम के पूर्व गत 9 मार्च को बुंदेलखंड आर.टी.आई. फोरम ने नेपाल सीमा में बसे जिला महाराज गंज के ग्रामीण लोगो को सूचना अधिकार का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रसिक्षण दिया था l -

By - आशीष सागर दीक्षित