Event Bundelkhand RTI Fourm 29 march 2014

मतदाता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता के मध्य हुआ जन संवाद

गत 29 मार्च को नरैनी तहसील की ग्राम पंचायत गुढ़ाकला में बुंदेलखंड आर.टी.आई. फोरम यूनिट प्रवास सोसाइटी एवं ग्राम नियोजन केंद्र गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मतदाता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता के मध्य जन संवाद आयोजित हुआ l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जीवन लाल चोरासिया ( इनकी ही शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट नरेगा की जाँच 7 जिलो में सी.बी.आई. से करवा रही है उत्तर प्रदेश सरकार के मना करने के बाद भी ) महोबा से रहे l अध्यक्षता पत्रकार एच.के. पोद्धार महोबा ने की l

ग्राम नियोजन केंद्र संस्था गोरखपुर से आये 55 महिला और पुरुस साथियों ने बुंदेलखंड में जीवटता से सूचना अधिकार कानून पर कार्य कर रहे एक्टिविस्ट से संवाद स्थापित किया है l जहाँ कार्यशाला में कानून की खामियों पर चर्चा की गई वही सूचना अधिकार पर काम करने वाले लोगो की जान को आये दिन बढ़ते जान के खतरे पर उच्च न्यायालय कोलकाता के हालिया आदेश का भी विस्तार से व्याख्यान दिया l इसी कार्यक्रम में तीन आर.टी.आई. एक्टिविस्ट को मंच से सम्मानित भी किया गया है l जिनमे क्रमशः जीवन लाल चोरासिया महोबा , नेतराम ग्राम रघुआ जिला हमीरपुर और सदाशिव ग्राम माधवपुर नरैनी शामिल है l लोकतंत्र को बचाने के लिए किये जा रहे इनके कार्यक्रम के चलते इनको ये प्रतीक चिन्ह समर्पित किये गए है l

उल्लेखनीय है कि इसी नेतराम को जिला हमीरपुर के प्रशासन ने सूचना अधिकार पर काम करने के चलते पागल करार दिया था l एक सरकारी अफसर का तत्कालीन मंडल आयुक्त अशोक दीक्षित की उपस्थिति में नेतराम को पागल कहना और उसके सूचना मांगने पर पागल कहने से लिखित इनकार कर देना लोकसेवको के मानसिक स्तर पर सवाल खड़ा कर रहा है ? हिये पर संघर्ष कर रहे ऐसे लाखो वीर सिपाही है जिन्हें एक अदद मंच की तलाश है अपने दिल का दर्द बाँटने के लिए l लेकिन समाज में बैठे बहरूपिये कभी इनको महत्त्व नही देते है l यहाँ भी सामाजिक सत्ता की लड़ाई है l यह खबर सारे समाचार पत्र ने 5 फरवरी को प्रकाशित की थी, इसी जन संवाद कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव के ध्यान में रखकर उपस्थित समुदाय ने 11 प्रश्नों का एक पत्रक जारी किया है l जिसमे लोकसेवक ( प्रत्याशी ) से उत्तर चाहे गए है l उनका जवाब नही मिलने पर नोटा के प्रयोग की बात कही गई है l यह प्रश्न हर दल के प्रत्याशी के लिए है l राजनितिक दल के सूचना अधिकार में आने से लेकर उनके चल – अचल सम्पति का विवरण , अपराधिक – भ्रस्टाचार पर लंबित वाद और बुंदेलखंड के किसानो की पूर्ण कर्जमाफी, फरवरी माह में हुए ओला,बारिस से हलाकान किसान की फसलो का शतप्रतिशत मुआवजा की लिखित मांग की गई है l पत्रक वितरण अभियान बाँदा सिटी ,चित्रकूट सिटी में भी चलाया जाना है l कार्यक्रम में किसान भाइयो के अतिरिक्त ग्राम प्रधान गुढ़ाकला रामपाल गर्ग,करतल प्रधान लाल बहादुर,पिपरहरी प्रधान राकेश सिंह के अतिरिक्त बाँदा से श्रीमती अंजू दमेले श्रेया आकर्ष संस्थान,रुबीना,अनुपमा मिश्र,ग्राम नियोजन केंद्र के कृष्ण मोहन पाण्डेय,जालंधर,सुबास (एरिया समन्वयक ),दिनेश पाल अतर्रा,राकेश तिवारी अतर्राने संबोधित किया l मंच का संचालन आशीष सागर निदेशक प्रवास सोसाइटी ने किया l फोरम से लेखचन्द्र त्रिपाठी, अतुल तिवारी,राहत उल्ला खान,पंकज सिंह परिहार,शिव लाल राजा,सुशील कुमार दिवेदी कमासिन , भूपेंद्र सिंह हस्तम,संतोष श्रीवास धोबिन पुरवा,लवलेश,राघवेन्द्र मिश्र रहे l