Chhatarpur News of 21 October, 2013 By Imran Khan

https://lh5.ggpht.com/_XpcuWNz7k5Y/S-6a36PvsSI/AAAAAAAABQ0/I3_m79kQKt0/bundelkhand_100.jpg

(Bundelkhand) Chhatarpur News - 21 OCT, 2013

जुआ कांड ने तूल पकड़ा वैश्य महासम्मेलन देगा ज्ञापन

वैश्य महासम्मेलन छतरपुर की इकाई द्वारा नौगांव रोड में पुलिस द्वारा पकड़े गये चलित जुये के विरोध में ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।

वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विमल जैन एवं नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नीखरा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस ने उपरोक्त कार्यवाही दुर्भावना से प्रेरित होकर फर्जी तरीके से की है। पुलिस ने जिन लोगों को जुआ के प्रकरण में गिरफ्तार किया है वह नगर के सभ्रांत नागरिक एवं शासकीय सेवक हैं। जब वे अपने वाहन द्वारा नौगांव से छतरपुर आ रहे थे तब पुलिस ने उनके वाहन को रास्ते में रोककर जुआ एक्ट का अपराध कायम कर दिया। महासम्मेलन के सदस्यों ने पुलिस की इस कार्यवाही की कड़ी निंदा करते हुये आज दिनांक 22 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।

तहसीलदारों को संशोधित नियमों के अनुसार कार्यवाही के निर्देश

राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों द्वारा सार्वजनिक कार्यों के उद्देश्य से सरकारी भूमि से गौण खनिज उत्खनन हेतु राॅयल्टी से छूट प्रदान की गई है। इसके साथ ही म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के अंतर्गत उत्खनि पट्टा प्राप्त करने की आवश्यकता भी नहीं है। विगत् 6 सितम्बर 2013 को म0प्र0 राजपत्र में प्रकाशित नये नियम के अनुसार म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 3 ;3द्ध में किये गये संशोधन के अनुसार अब जल उपभोक्ता संथाओं को भी सार्वजनिक प्रयोजन के लिये राॅयल्टी एवं उत्खनि पट्टा प्राप्त करने की छूट प्रदान की गई है। नियम 3 ;1द्ध में किये गये संशोधन के अनुसार परंपरागत तरीके से ईंट, कबेलू एवं बर्तन निर्माण के संबंध में शासन द्वारा प्रदत्त सुविधा का लाभ दिये जाने के पूर्व तहसीलदारों को यह सुनिश्चित् करना आवश्यक है कि उनकी तहसील के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्रों की ग्राम सभा से मिट्टी एवं रेत के उत्खनन हेतु क्षेत्र चिन्हित करायें तथा चिन्हित किये गये खसरों की जानकारी खसरा पंचशाला के काॅलम 12 में व निस्तार पत्रक में भी दर्ज की जाये।

प्रायः यह भी देखने में आया है कि खनिज परिवहन के लिये प्रत्येक तहसील हेतु राॅयल्टी छूट अभिवहन पार-पत्र उपलब्ध कराये जाने के बावजूद तहसीलदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। अतः कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त तहसीलदारों को संशोधित प्रावधान के अनुसार पंचायतों एवं जल उपभोक्ता संथाओं को सूचित करने तथा पंचायतों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में प्राथमिकता तय करते हुये निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये हैं।

खनिज पट्टाधारकों को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 8 खनिज पट्टाधारकों को नियम, शर्त तथा अनुबंध पत्र के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही डेड रेंट जमा न कराने पर तय की गई निर्धारित राशि जमा कराने के निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम मोंदहा तहसील एवं जिला हमीरपुर निवासी नसीरूद्दीन तनय मसीरूद्दीन को 50 हजार रूपये, प्रकाशबम्हौरी तहसील गौरिहार निवासी लाल सिंह तनय राजा राम सिंह को 50 हजार रूपये, घुरईया तहसील टहरौली जिला झांसी निवासी जीतेन्द्र प्रताप सिंह तनय घनश्याम सिंह को 1 लाख 20 हजार रूपये, ज्योराहा तहसील लवकुशनगर निवासी काजल सिंह पत्नी प्रदीप सिंह को 75 हजार रूपये, पहरा तहसील एवं जिला महोबा निवासी बाबू सिंह तनय बलवीर सिंह को 2 लाख रूपये, कबरई जिला महोबा निवासी देवेन्द्र कुमार मिश्रा-भागीदार मे0गोसाई धनकृपा स्टोन क्रेशर को 1 लाख रूपये, घूरागढ़ जिला बांदा निवासी चंदन सिंह तनय वीरेन्द्र सिंह को 2 लाख रूपये तथा बारीगढ़ तहसील गौरिहार निवासी ममता सिंह पत्नी सामंत सिंह को 50 हजार रूपये जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सूचना प्राप्ति से 30 दिवस के भीतर देय राशि 24 प्रतिशत् ब्याज सहित जमा कराना होगी। साथ ही निर्धारित तिथि पर कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होते हुये अपना पक्ष समर्थन करने के निर्देश दिये गये हैं।

विधानसभावार ईव्हीएम मशीनों का हुआ रेंडमाइजेशन

विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिये ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की मौजूदगी में किया गया। यह रेंडमाइजेशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल द्वारा उपलब्ध कराये गये साॅफ्टवेयर के आधार पर किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

एनआईसी प्रभारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा रेंडमाइजेशन करते हुये बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में 15 प्रतिशत् अतिरिक्त मशीनें लगाई जायेंगी। इस प्रकार महाराजपुर विधानसभा में कुल 243, चंदला में 247, राजनगर में 251, छतरपुर एवं बिजावर में 223-223, एवं मलहरा में 264 ईव्हीएम मशीनों को लगाये जाने के लिये रेंडमाइजेशन किया गया। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा डीईओ स्तर पर रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि यह प्रथम स्तर का रेंडमाइजेशन है। इसके बाद द्वितीय स्तर का रेंडमाइजेशन किया जायेगा। रेंडमाइजेशन के दौरान विधानसभावार मशीनें चिन्हित कर ली गई हैं। इन चिन्हित मशीनों को विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों को वितरित किया जायेगा।

रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे आचार संहिता का अपने-अपने क्षेत्र में पालन सुनिश्चित् करायें। जहां भी शासकीय परिसम्पत्तियों पर राजनैतिक दलों के पोस्टर-बैनर आदि लगे हुये हैं, तो उन्हें हटवा दिया जाये। उन्होंने कहा कि अन्य कार्यों की बजाय चुनाव के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधित करने का कार्य जहां शेष है, उसे तत्काल पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों के भरने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक शीघ्र बुला ली जाये।

अनियमितता संबंधी शिकायत पर स्वसहायता समूहों का अनुबंध निरस्त

सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत राजनगर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अमापुरवा में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत गोल्डी स्वसहायता समूह का अनुबंध शिकायत के आधार पर निरस्त कर दिया है। इसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाला प्रबंधन समिति का मध्यान्ह भोजन का जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि विगत् 16 अगस्त को काॅल सेंटर से प्राप्त शिकायत के आधार पर 27 सितम्बर को जांच कराई गई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर उक्त कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक कन्या शाला, कर्री में कार्यरत दुर्गावती स्वसहायता समूह एवं शासकीय माध्यमिक शाला पहाड़ी मैमारू में कार्यरत जय अंबिका स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर शाला प्रबंधन समिति का जवाबदेही सौंपी गई है। जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत शासकीय कन्या प्राथमिक शाला दौनी में कार्यरत रश्मि महिला स्वसहायता समूह के स्थान पर मां दुर्गा तेजस्वनी महिला स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक शाला पुरमउ में कार्यरत संजोग स्वसहायता समूह के स्थान पर गिरजा महिला स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पड़वाहा में कार्यरत नेहरू महिला स्वसहायता समूह के स्थान पर तेजस्वनी महिला स्वसहायता समूह, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला उजरा में कार्यरत ओम शांति स्वसहायता समूह के स्थान पर नव चेतना महिला स्वसहायता समूह तथा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नैगुवां के स्थान पर बिहारी जू महिला स्वसहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन हेतु शिविर आयोजित होंगे

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23, 26 एवं 30 अक्टूबर को एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रेरणा अभियान के तहत आयोजित होने वाले इन शिविरों का आयोजन 23 एवं 30 अक्टूबर को ईशानगर, चंदला, लवकुशनगर, बिजावर, बक्स्वाहा एवं राजनगर में तथा 26 अक्टूबर को ईशानगर, नौगांव, हरपालपुर, सटई, बड़ामलहरा एवं गौरिहार में किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में एलटीटी एवं एनएसव्ही आॅपरेशन प्रतिदिन किया जायेगा।

सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने बताया कि ये शिविर प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में डा. एस एस चैरसिया, डा. व्ही पी शेषा, डा. गीता चैरसिया एवं डा. सुनील चैरसिया के साथ-साथ स्वयं सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी द्वारा आॅपरेशन किये जायेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन तथा समस्त बीएमओ को शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं।

आवंटित खाद्यान्न का पुनरावंटन आदेश जारी

नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा विभिन्न राशनकार्डधारी परिवारों को वितरण हेतु खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है, जिसके तहत बीपीएल राशनकार्डधारियों हेतु नवंबर माह का 15 हजार 640 क्वि0 गेहूं तथा 3 हजार 770 क्वि0 चावल का आवंटन प्रदान किया गया है, जबकि एएवाई योजना के अंतर्गत नवंबर माह में वितरण किये जाने हेतु 12 हजार 400 क्वि0 गेहूं का मासिक आवंटन पूर्व से ही प्राप्त है। एपीएल योजना के अंतर्गत माह नवंबर के लिये 15 हजार 160 क्वि0गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को नवंबर माह में वितरण करने हेतु 2 हजार 130 क्वि0 शक्कर तथा 1 हजार 420 क्वि0 नमक का आवंटन प्रदान किया गया है। उपरोक्त आवंटित खाद्यान्न का लीड संस्था एवं दुकानवार पुनरांवटन आदेश भी जारी कर दिया गया है।

कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने लीड समितियों के प्रबंधकों को पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिये हैं, साथ ही बीपीएल राशन कार्ड पर 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से 16 किलोग्राम गेहूं तथा 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से 4 किलो चावल वितरण करने के निर्देश दिये हैं। अंत्योदय राशन कार्ड पर 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से कुल 35 किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जायेगा। एपीएल राशनकार्ड पर 9 रूपये प्रतिकिलो की दर से 7 किलोग्राम गेहूं वितरित किया जायेगा। बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड पर साढ़े 13 रूपये प्रतिकिलो की दर से डेढ़ किलोग्राम शक्कर तथा 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से कुल 1 किलोग्राम नमक प्रदान किया जायेगा।

कलेक्टर ने लिया द्वितीय चरण के चुनाव प्रशिक्षण का जायजा

विधानसभा निर्वाचन-2013 सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने नौगांव में पहुंचकर जनपद पंचायत कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतदान कराने के पहले मतदान केंद्र पर माॅक पोल कराया जाना जरूरी है। माॅक पोल के लिये यह जरूरी नहीं है कि राजनैतिक दलों के एजेंट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यदि कोई भी एजेंट नहीं आया है, तो भी माॅकपोल कराया जाये। माॅक पोल कराये जाने की सूचना आधा घंटे के अंदर निर्धारित समय के पहले दे दी जाये। उन्होंने कहा कि बिना माॅक पोल के किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान नहीं कराया जा सकता। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव संबंधी नियमों को अच्छी तरह पढ़कर चुनाव करायें। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये, ताकि चुनाव के दौरान त्रुटि होने की संभावना न रहे। उन्होंने मतदान कराने के लिये समय पर सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर 100 मीटर की परिधि में यदि कोई चुनाव प्रचार लिखा हुआ है, तो उसे हटवा दें।

ईव्हीएम मशीन में रहेगा नोटा का प्रावधान

कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने प्रशिक्षण के दौरान अवगत कराया कि इस बार ईव्हीएम मशीनों में नोटा बटन का प्रावधान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। नोटा का अर्थ होता है नन आॅफ द एबाॅव, अर्थात् इनमें से कोई नहीं। अतः जिन मतदाताओं को कोई भी चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी पसंद नहीं आता है तो वह नोटा बटन को दबाकर अपना मत दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी खड़े हुये हैं तो 13वां बटन नोटा का होगा।

चुनाव संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरता से पूरा करें: कलेक्टर

कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि वे चुनाव संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिये है कि जिले में आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित् किया जाये, साथ ही लंबित पड़े हुये कार्यों को भी पूरा करने पर ध्यान दें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान शासकीय कर्मचारी किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से नहीं मिलें। उन्होंने कहा कि जहां भी शासकीय परिसम्पत्तियों पर चुनाव प्रचार लिखा है तो उसे हटवाया जाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के दौरान स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये जा सकेंगे। जो कार्य पहले से चल रहे हैं, वे चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वेच्छानुदान की राशि भी जारी नहीं की जा सकेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाये। यदि कहीं शासकीय परिसम्पत्तियों पर शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों का बखान है तो उसे पुतवा दिया जाये या हटा दिया जाये। योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक जानकारी लिखी रहने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के रेस्ट हाउस एवं सर्किट हाउस में राजनैतिक दलों की मीटिंग या रैली का आयोजन न किया जाये।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, मरम्मत, रैम्प, प्रकाश आदि की व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित् की जायें। उन्होंने मतदान दलों के लिये दवा किट एवं जोनल अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाये जाने के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिये। इसके पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में चुनाव की अन्य तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी एवं श्रीमती दिव्या अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे एवं श्री चिरोंजी लाल चनाप, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट में निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने टीएल बैठक के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्वाचन संबंधी चल रही विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विशेषकर ईव्हीएम मशीनों की तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्रीराम किंकर प्रवचन माला -भगवान राम ने केवट की हीनता और इन्द्र की अहमता का नाश किया गंगा और हनुमानजी की तरह करें बाधाओं को पार: मैथिलीशरण भाईजी

भगवान ने केवट से नाव मांगकर उसकी हीनता को समाप्त किया तो रावण से युद्ध के दौरान इन्द्र से रथ न मांगकर उसके अहंकार को तोड़ा। पर बाद में जब इन्द्र ने रणभूमि में रथ भेजा तो भगवान ने उसे स्वीकार कर स्वयं अपने अहं का नाश किया। ऐसे कृपालु भगवान राम की कथा सुनाते हुए मैथिलीशरण भाईजी ने कहा कि भगवान ने दीन-हीन केवट, शबरी, वानर, पशु-पक्षी, मानव सभी को स्वीकार ही नहीं किया अपितु उनके सम्मान की रक्षा भी की।

कल्याण मंडपम में छठे दिन ‘‘हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता’’।। कथा प्रसंग पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान ने संदेश दिया कि जो वस्तु दी जाए उसे स्वीकार कर लेना चाहिए। वस्तु को त्यागना या उसे ठुकराना अहंमता का प्रतीक है। बाधाएं सिर्फ प्रतिकूल ही नहीं होती अपितु जीवन में अनुकूल बाधाएं भी आती हैं पर सच्चा संत किसी का परित्याग नहीं करता बल्कि उनका स्पर्श कर उन्हें सम्मान देते हुए हनुमानजी की तरह आगे बढ़ जाता है। हनुमानजी महाराज जब सीताजी की खोज में समुद्र पार कर रहे हैं तो सोने का मैनाक पर्वत उनसे विश्राम का आग्रह करता है परन्तु हनुमानजी उसे स्पर्श और प्रनाम कर कहते हैं कि राम का काम किए बिना विश्राम कहां।

‘‘हनूमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम।
राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम।।

बाधाओं को दांयें-बांयें ेकर जारी रखें जीवन यात्रा

भाईजी कहते हैं कि गंगाजी बहती हैं तो पथ में अनेक पत्थर मिलते हैं पर गंगाजी उन सबको हटाने की जगह उनके दांयें-बांयें होकर अपनी यात्रा जारी रखती हैं। इसी तरह व्यक्ति को अपनी जीवन यात्रा बाधाओं को दांयें-बांयें रखकर जारी रखनी चाहिए। साधक की कुशलता इसी में है कि वह अपना रास्ता बनाकर निकल जाए। भोग की जीवन में इस तरह स्वीकार करना चाहिए कि भगवान के भजन-पूजन में बाधा नहीं आये। सच्चा त्यागी वही है जो स्वीकार तो सब कर लेता है पर अपने पास कुछ भी नहीं रखता। बल्कि उसका उपयेाग लोक कल्याण में कर देता है।

धन में दोष नहीं उसका उपयोग करना आना चाहिए

भाईजी कहते हैं कि धन में कोई दोष नहीं बशर्ते आपको उसका उपयोग करना आता हो। बिजली के तार को नंगे हाथों से पकड़ोगे तो करंट लगेगा पर यदि दस्ताने पहनकर तार छू लेने पर करंट नहीं लगता। माताएं कटहल काटते समय हाथ में तेल मल लेती हैं जिससे कि उससे निकलने वाले रसरुपी दोष से बचा जा सके। भाईजी ने कहा कि लोग घर-गृहस्थी त्यागकर संत बनते हैं पर समाज त्यागी के समक्ष वस्तुएं परोस-परोसकर उसे भोगी बना देता है और जब त्यागी भोगी बन जाता है तो उसकी आलोचना करने लगते हैं।

बल के साथ बुद्धि भी जरुरी

भाईजी कहते हैं कि बल के साथ-साथ बुद्धि भी जरुरी है। हम क्या-क्या कर सकते हैं यह तो सभी जानते हैं पर हमें क्या-क्या करना चाहिए यह जानने वाला ही ज्ञानी है। सीताजी की खोज हेतु समुद्र पार करने के लिए सभी वानर व जामवंत अपने-अपने बल की चर्चा कर रहे हैं।

‘‘निज निज बल सब काहूं भाषा।
पार जाइ कर संसय राखा।।
अंगद कहइ जाऊं मैं पारा।

जियं संसय कछु फिरती बारा।।’’ पर हनुमानजी भगवान राम के नाम का जाप कर रहे हैं। समूह में युवराज अंगद जैसे युवा, जामवंत जैसे वृद्ध व अतुलित बलशाली हनुमानजी हैं। यही भगवान श्रीराम की विशेषता है कि वह सभी को सम्मान देते हैं। समाज में भी सभी को सम्मान मिलना चाहिए। देखिए हनुमानजी जिन्हें कहा गया है-‘‘पवन तनय बल पवन समाना। बुधि विवेक विग्यान निधाना।।’’ वह भी वृद्ध जामवंत से सलाह ले रहे हैं ‘‘जामवंत मैं पूछहऊं तोही। उचित सिखावन दीजहु मोही।।’’ भाईजी कहते हैं घर-परिवार और समाज में भी हमें बुजुर्गों की सलाह लेनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।

क्रिया पक्ष कमजोर होने पर समेट लें अपने आपको

भाईजी ने कहा कि अंगद और अभिमन्यु की स्थिति एक जैसी है जिन्हें लौटने में संदेह है पर रामायण में जामवंत अंगद को लंका जाने नहीं देते हैं जबकि महाभारत में अभिमन्यु को उनके निकटस्थ यह कहकर चक्रव्यूह भेदन के लिए भेज देते हैं कि तुम चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ हैं। भाईजी ने कहा कि संसार भी कुछ इस तरह ही है जो आपको आगे कर देगा अैर जब विपत्ति आएगी तो आपका साथ छोड़ देगा। अभिमन्यु ने अपनी मौत के समय देखा तो उसके आसपास उसका निकटस्थ कोई नहीं था। भाईजी ने कहा कि जब क्रिया पक्ष कमजोर होने लगे तो अपने आपको समेट लीजिए। व्यापार-व्यवसाय की चक्रव्यूह में एक समय तक रहना ही ठीक है।

By Imran Khan