(News) दो सौ बरगद के पौधों को पालेंगे ग्रामीण


दो सौ बरगद के पौधों को पालेंगे ग्रामीण


बुंदेलखंड की ख़तम होती जा रही हरियाली और सरकारी पौधरोपण के साल दर साल किये जा रहे कागजी कारनामो के बीच एक सुबह करने की कोशिश बुन्देली गांववालों ने की है.चटियल बुंदेलखंड में ये पहल भी बानगी है कि पर्यावरण सबकी ज़िम्मेदारी है...बाँदा के नरैनी तहसील के दोआबा की पट्टी में हरियाली चौपाल का ' सोलह पेड़ एक जिंदगी अभियान ' चल रहा है.बडोखर खुर्द और गुरेह गाँव में बरगद के पौधों के रोपण गत सर्दी में करने के बाद बारिश की राह देख रहे वृक्ष मित्र इंतजार में थे कि पानी बरसेगा तो अपने संकल्प को अमलीजामा देना है. इसी कड़ी में 200 बरगद के पौधों को रोपित करने के लिए वनविभाग से पौधे लिए गए और उन्हें संकल्प पत्र भरकर पुत्र माना गाँव के किसानो ने साथ ही उनकी सेवा तीन साल करने का संकल्प लिया जब तक पौधे सुरक्षित अवस्था में न हो जाये. पौधों का नामकरण लगाने वालो ने किया मसलन बरनंदन, वटगोपाल, वटेश्वर नाथ आदि. 200 बरगद के पूरे होने के बाद इनका बरहों संस्कार भी किया जायेगा. हरियाली चौपाल अब तक 26 बरगद लगा चुका है.लगातार ये अभियान चल रहा है.वन रेंजर जेके जयसवाल और प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने इसमे सहयोग किया साथ ही हरियाली चौपाल के संयोजक आशीष सागर और अध्यक्ष अध्यापक यशवंत पटेल ,डाक्टर विवेक पाण्डेय सहित ग्रामीण गाँव किसनीपुरवा,बरसड़ा मानपुर,मोहनपुर ,रानीपुर आदि गाँव में ये वट रोपण कार्य करते जा रहे है.गत 3 और 4 अगस्त को वन रेंजर जेके जयसवाल के साथ अभियान में शामिल रहे ग्रामीण इस हरित कार्य के साक्षी बने.

By: Ashish Sagar