बुंदेलखण्ड के टीकमगढ़ जिले के डा. विवेकानंद जैन ने पेरिस की कैथोलिक यूनीवर्सिटी में दिया व्याख्यान


बुंदेलखण्ड के टीकमगढ़ जिले डा. विवेकानंद जैन ने पेरिस की कैथोलिक यूनीवर्सिटी में दिया व्याख्यान


बुंदेलखण्ड के टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा निवासी डा. विवेकानंद जैन ने पेरिस की कैथोलिक यूनीवर्सिटी में दिया व्याख्यान

वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथालय में कार्यरत उप ग्रथालयी डा. विवेकानंद जैन ने 26 अगस्त को पेरिस की कैथोलिक यूनीवर्सिटी (इंस्टीट्यूट कैथोलिक डी पेरिस) में “भारत की जैन सांस्कृतिक धरोहर और उसका डिजिटल संरक्षण” (Digitization work of Jain Heritage in India) विषय पर व्याख्यान दिया।

पुस्तकालयों के महासंघ ‘इफला’ के तत्वाधान में “इंस्टीट्यूट कैथोलिक डी पेरिस” में ‘रिलीजियस लाईब्रेरीज इन डायलोग’ विषय पर संगोष्ठी हुई तथा इस बात पर विचार हुआ कि किस तरह से पुस्तकालय समाज में धार्मिक सदभाव, पारस्परिक सहयोग तथा सांस्कृतिक आदान प्रदान में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

BY : Tikamgarh Desk