(Seminar Report) वोट राजनीती और वोटर का राजधर्म

नई दिल्ली ८ मार्च २००९ को स॑गम विहार मे राष्ट्रीय बुन्देलखन्ड जन विकास मन्च (रिज.) की ओर से मह्फिल बैकट हाल रतिया मार्ग पर चुनावी सभा का आयोजन किया " वोट राजनीती और वोटर का राजधर्म" विषय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यGता जन प्रिये विधायक डा.एस. सी.एल.गुप्ता जी ने की और माननीये विधायक और दक्षिण दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी श्री रमेश बिधुडी जी की गरिमामयी उपस्थिती के साथ स॑गम बिहार वासियो के जन सैलाव ने कार्यक्रम का आन्नद लेते हुए बुन्देली समाज के प्रयासों की भुरी-भुरी प्रसन्न्ता वयक्ता की, मनानिये श्री रमेश बिधुडी जी ने सभा को संवोधित करते हुए कहा कि सदैव से ही बुंदेलखंड की भूमिका देश और समाज के लिए निर्णायक रही है और इस चुनाव में बुन्देली जन बीजेपी को संगम विहार कि भाती एक वार फिर संगठित हो अपने बहुमूल्य वोट के साथ मेरे साथ रहेगे .वही बुन्देल श्री डॉ. गुप्ता जी नि अपने उद्वोधन में कहा कि हम संगम विहार को और उन के विस्वाश को जो आप ने माननीये रमेश जी पर किया और मेरे पर किया अब आप की आवाज लोकसभा में गूजे और विधान सभा में आप फोन और मोबाइल के द्वारा आपने मित्र बंधुओ को प्रेरित करे की मन्च का स॑चालन विनोद कुमार पाण्डेय (अध्यG र.ब.ज.वि.म.) ने किया

इस कार्यक्रम मे बुन्देली के साथ–साथ पुर्वान्चल और दिल्ली की शहरी चकाचोध के साथ ग्रामीण भारतीये परिवेश के दर्शन हुऐ .

राष्ट्रीय बुन्देलखन्ड जन विकास मन्च (रिज.) के पदाधिकारी स॑रGक -विधायक डा.एस. सी.एल.गुप्ता,

अद्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय उप-अध्यG शिव कुमार तिवारी,सचिव जानार्दन पटेल, मिडिया प्रभारी कवि हरदयाल कुशवाहा , कोशाध्यक्ष - महेश गुप्ता,स॑युक्त-सचिव मधुसूदन तिवारी म॑त्री–बाला प्रसाद तिवारी एवम म॑च के अन्य पदाधिकारी ने कार्यक्रम को मे उपस्थिती माहनुभाओ का आभिवादन और हर्ष व्याक्त किया डा.गुप्ता ने म॑च को ऐसे कार्यक्रम वार-वार करने के लिऐ स्वकरती प्रदान की कार्यक्रम को आयोजित और सफल बनाने मे विनोद कुमार पाण्डेय (अध्यG ) जानार्दन पटेल (सचिव) मिडिया प्रभारी कवि हरदयाल कुशवाहा, मधुसूदन तिवारी (स॑युक्त- सचिव) योगदान आविसर्णिये रहा

कार्यक्रम के स॑योजक विधायक "बुन्देल श्री " डा.एस. सी.एल.गुप्ता,
राष्ट्रीय बुन्देलखन्ड जन विकास मन्च (रिज.)
बुन्देली थाती लोक कला स॑स्क्रति विकास परिषद रहे
विनोद कुमार पाण्डेय (अध्य. )

राष्ट्रीय बुन्देलखन्ड जन विकास मन्च (रिज.)
डी.१६/४ स॑गम विहार नई दिल्ली -११००६२
फोन. ९८६८००४४२३,९८१८६१५०६, ९८१११८४६४४

Data Provided By: Hardayal Kushwaha