(News) Bundelkhand Ekikrit Party started revolutionary step for Bundelkhand State

Copyright © Bundelkhand.in
Copyright © Bundelkhand.in

बुदेलखंड एकीकृत पार्टी ने महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती से बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए सम्पूर्ण क्रांति की शुरुआत की है। पार्टी का मानना है कि बुंदेलखंड राज्य तभी बनेगा जब बुंदेलखंड की जनता इसके लिए सम्पूर्ण क्रांति अख्तियार कर ले । महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर झाँसी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए पार्टी संयोजक संजय पाण्डेय ने कहा कि जिस दिन बुंदेलखंड क्षेत्र के हर घर से एक एक आदमी प्रान्त निर्माण कि लडाई से जुड़ कर सड़क पर आ जायेगा उसी दिन प्रान्त का निर्माण हो जायेगा।

पार्टी ने महारानी के जन्म दिवस को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाया। पार्टी जनों ने राज्य निर्माण की मांग में ओरछा के निकट बांदा- झाँसी यात्री ट्रेन को आधे घंटे तक रोक कर उग्र क्रांति की सांकेतिक शुरुआत की। संयोजक संजय पाण्डेय के अनुसार बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी ऐसे ही उग्र कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित करेगी ताकि एक ओर प्रान्त निर्माण का मुद्दा आम आदमी तक पहुँच कर जनांदोलन का रूप ले सके दूसरी ओर सरकारों पर प्रान्त गठन हेतु आवश्यक दबाव बन सके।