(Article) पंचायत प्रपंच

पंचायत प्रपंच

[रवीन्द्र व्यास ]

आज अगर महत्मा गाँधी जिन्दा होते तो वे भी एसे पंचायती राज व्यवस्था से तोबा कर लेते \ मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के दोरान हिंसा का जो तांडव देखने को मिला ,उसे देख कर यही लगता की अहिंसा के पुजारी गाँधी के नाम पर सिर्फ पंचायती राज व्यवस्था का प्रपंच इस देश में रचा गया |वह वास्तव में गाँव में सामजिक समरसता को समाप्त करने का एक षड्यंत्र था | इस की बानगी पिछले और इस बार के चुनावों में देखने को मिल गई \\ हम एसा भी नहीं मानते कि यह कदम गलत था ,किन्तु नेतिकता हीन हिंदुस्तान में पहली जरुरत वातावरण निर्माण की थी | किन्तु सिर्फ अपनी और अपने परिवार की सोच रखने वाले समाज से आये लोगों ,नेताओं ,अधिकरियों से हम किस तरह की उमीन्द कर सकते है |

जनवरी के अंतिम सप्ताह में हुए पंचायत चुनावों में बूथ केप्चरिंग ,गोली चालन, मार पीट ,पुलिस अधिकारिओं के साथ मार पीट ,हत्या जेसे जघन्य कृत्य हुए | मसला पंचायत के पंच,जनपद सदस्य , जिला पंचायत सदस्य को लेकर उतना उग्र नहीं था| सारे फसाद की जड़ में सरपंची का रूतबा था \ सरपंची पाने के लिए कैसे -२ हथकंडे अपनाये गए ये लगभग हर कोई जनता है \ बुंदेलखंड अंचल के ही छतरपुर जिले में खजवा ग्राम पंचायत में पुलिस टी.आइ. से मिलकर वहां के सरपंच ने साजिस रची | नतीजे में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एम्.एल.छारी ,सीईओ .जिला पंचायत रघुराज एम्.आर. ,पुलिस के टी.आई. वगेरह पिटे,पुलिस ने गोली चलाई पर बाद में इस गोली चालन की बात से पुलिस इंकार करने लगी | जिले के लोंड़ी ब्लाक के गुड़ाकला में मत गड़ना के विवाद में एस.डी.एम्.,टी.आइ.सहित १० पुलिस कर्मियों ,मतदान कर्मियों को ग्रामीणों ने ना सिर्फ पीटा बल्की ९ घंटे तक बंधक बनाये रखा |छतरपुर के बारी गाँव में भी ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोला ,पुलिस किसी तरह हवाई फायर कर जान बचा कर भागी \बडामलहरा के राजपुरा गाँव के भूरिया अहिरवार [४२] को गाँव के जीते सरपंच पहलवान यादव ,रामप्यारी यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार डाला | उसका कसूर इतना था की चुनावों में उसने पहलवान के प्रत्याशी का विरोध किया था \दलितों की रिपोर्ट १८ घंटे बाद तब लिखी गई जब उन लोगों ने सड़क पर लाश रख कर जाम लगाया ,बडामलहरा कस्बे में तोड़ फोड़ की \ सिंह पुर ग्राम पंचायत से राम पल अहिरवार सरपंच तो बन गए किन्तु अब उनके सामने नई मुसीबत आ गई है ,गाँव का दबंग नन्हे लोधी ५ लाख की मांग कर रहा है ,ना देने पर पूरी बस्ती को जलाने की धमकी दे रहा है |,बडामलहरा इलाके के घुवारा छेत्र में आजादी के बाद से अपनी दबंगियत कायम रखने वाले लोगों ने आलोक जैन को पीटा \सेवडी गाँव में हारे और जीते गुट के बीच हुए संघर्ष में ४ लोग घायल हो गए |

टीकमगण जिले के पलेरा और जतारा जनपद छेत्र में एक दर्जन से ज्यादा गांवों में हिंसक वारदाते हुई |भिंड में २० स्थानों पर हिंसा हुई गोलियां चली ,पीठासीन अधिकारी पीटा ,मुरेना में कई स्थानों पर गोलियां चली ,४ घायल हुए ,मतपेटियां लूट ली गई \ सागर के मल्थोंन ब्लाक में बिजरी गाँव में मतपेटियां कुए में फेख डी गई |शिवपुरी ,श्योपुर ,खंडवा में भी जम कर हिंसा का तांडव हुआ \ गाँव -गाँव में खून से सनी लोकतंत्र की स्थापना हो गई है ,अब बारी है जनपद और जिला पंचायत की जिसमे जिले के राजनेता अपने बर्चस्व का परचम फहराएंगे | अपने आदमी को अध्यक्ष बनाने के लिए वो सारे हथकंडे अपनाये जायेंगे जो कानून के विपरीत माने जाते है |

00बुंदेलखंड मीडिया रिसोर्स नेटवर्क