(News) बुन्देलखण्ड में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुई लाठी चार्ज
बुन्देलखण्ड में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुई लाठी चार्ज
भारतीय जनता पार्टी ने बुन्देलखण्ड में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि 2015-16 को किसान वर्ष घोषित कर किसान हितैषी होने का ढ़ोग करने वाली समाजवादी पार्टी सरकार का ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों के नुकसान के सर्वे में हो रही धंाधली व भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर चित्रकूट की कर्बी तहसील में किसानों पर हुए लाठीचार्ज ने सपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है।
प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से तबाह फसलों का सदमा न झेल पाने वाले एक दर्जन के लगभग किसानों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। दूसरी तरफ संवेदनहीनता का आलम यह है कि फसलों की तबाही के सर्वे में राजस्व कर्मियों द्वारा पैसा मांगने और धांधली करने के खिलाफ कर्बी में तहसील दिवस पर जुटे किसानों (महिला और पुरूषों) को दौड़ा-दौड़ा कर जिस तरह से पुलिस ने पीटा वह प्रशासन की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और घोर निन्दनीय है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने
प्रदेश सरकार से मांग की थी कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार उदार
दृष्टिकोण के साथ फसलों की हानि का सर्वेक्षण कराकर जिलाधिकारियों टी.आर. 27 मद से
तत्कालिक भुगतान सुनिश्चित किया जाये परन्तु प्रदेश सरकार का रवैया किसानों के प्रति
अत्यन्त उदासीनता का हैं। किसानों का आरोप है 1 लाख रूपये की फसल नुकसान
पर सरकार कुल 9 हजार रूपये का भुगतान कर रही है जो कृषि उत्पाद को हुए नुकसान की
तुलना में अत्यन्त अल्प धनराशि है।
भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ हो रहे अत्याचार और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई में बरती जा रही उदासीनता पर मुकदर्शक नहीं रहेगी और किसानों के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेगी।
By: Surendr Agnihotri