(MAHOBA NEWS) महोबा में भूख से बेहाल लोग लूटने लगे अनाज
महोबा। सूखा प्रभावित बुंदेलखण्ड के महोबा जिले में भूख से बेहाल लोगों ने अब हथियार लेकर अनाज लूटना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन का मानना है कि हालात बेहद खराब हैं और मामलों की जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के पनवाड़ी विकासखण्ड के नटर्रा गांव में नकाबपोश सशस्त्र लोगों के एक समूह ने सोमवार को राठ मण्डी से चार क्वंटल अनाज ला रहे अमरचंद को बंधक बनाकर खाद्यान्न लूट िलया। इसके अलावा बम्हौरी कुमन गांव के पास लुटेरे िकसान रामसहारे संगार से सोमवार को तीन िक्वंटल गेहूं लूटकर भाग गए। पुिलस इन दोनों मामलों की जांच कर रही है। पनवाड़ी िवकास खण्ड में खाद्यान्न लूटने की इन घटनाओं से पुिलस और प्रशासन सकते में है। कुलपहाड़ तहसील के उपिजलािधकारी गंगाराम गुप्ता ने इलाके की िस्थित को दुभाग्यपूण करार देते हुए कहा िक हालात बेहद खराब हैं और प्राकृितक आपदा के कारण हो रही अनाज लूटने की घटनाओं से िनपटना किठन चुनौती है। क्षेत्र में लगातार पांचवें साल पानी नहीं बरसने से सूखा पड़ने, गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी के जोर पकड़ने से िदन-प्रितिदन गम्भीर हो रहे हालात में नक्सलवाद पनपने की बढ़ती आशंका के बीच भूख से व्याकुल लोगों द्वारा हिथयार उठाकर खाद्यान्न लूटने की शुरू हुई वारदात ने बुंदेलखण्ड के लोगों का मन भय से भर िदया है। िजले के पनवाड़ी िवकास खण्ड के रूरी कलां, भूरा, टुडर, घुटई, नगारा, सलैया, नटरा और भटेवरा समेत करीब १२ गांवों के इद-िगद कपड़े से मुंह ढंके, हाथों में असलहे लहराते ग्रामीणों की चहलकदमी लोगों में भय का सबब बन गई है। िं
Courtesy: http://mahamedha.com
- root's blog
- Log in to post comments