(News) तालाबो से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास

https://lh5.ggpht.com/_XpcuWNz7k5Y/S-6a36PvsSI/AAAAAAAABQ0/I3_m79kQKt0/bundelkhand_100.jpg

तालाबो से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास !

बाँदा - 22 March 2013 को लखनऊ के एनेक्सी भवन ,पंचम तल में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव के साथ नगर विकास मंत्री आजम खान ,लोकनिर्माण एवं सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ,प्रमुख सचिव जावेद उस्मानी ,विशेष सचिव श्रीप्रकाश सिंह के साथ बुंदेलखंड पेयजल समस्या को लेकर बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी के छ: सदस्यों की विचार - विमर्श /बैठक आयोजित हुई .....इसके पूर्व सात फरवरी को झाँसी में इसी पर एक परिचर्चा कैबनेट मंत्री आजम खान की अगुवाई में हुई थी सरकार का रुख बुंदेलखंड में पानी के भयावह संकट को लेकर संजीदा है ,एक्सपर्ट कमेटी के सभी सदस्यों ने बुंदेलखंड के सातों जनपदों में प्राचीन तालाबो ,जलाशयों को पुनर्जीवित करने की कार्य योजना बनाये जाने की मांग प्रमुखता से उठाई है ,मुख्यमंत्री ने शुरवाती पहल में बाँदा ,महोबा और झाँसी को तालाबो सुन्दरीकरण ,उनको डिसिल्टिंग करने ,पानी सुलभ कराने और पानी के  बंद श्रोतो के साथ उन पर दबंग - दादुओ के अवैध कब्जो को सख्ती से हटाये जाने के  बैठक में निर्देश दिए है ....इसी क्रम में अगली मीटिंग चार अप्रैल को प्रस्तावित है बताते चले की बुन्देलखण्ड में करीब बीस हजार से अधिक तालाब है जिसम अकेले बाँदा में 2006 की गड़ना के अनुसार 4540 तालाब रहे है , यहाँ सातों जनपदों में तालाबो के दस्तावेजीकरण  की महती ज़रूरत है , एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों का एक ही मकसद है की हर हालत में बुंदेलखंड  संसाधनों से परिपूर्ण करते हुए सतही विकास के स्थाई प्रोजेक्ट / योजनाये ही लागू की जाये और उनका मूल्याकन भी किया जाये ताकि वे बुंदेलखंड पैकेज के करोडो रुपयों की तरह बुंदेलखंड में एक और अधूरे अध्धयन की नीति बस न साबित होकर रहे .

By :-आशीष सागर