(News) उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब समाजवादी सिपाही बन कर आ रहे है - बाबू सिंह कुशवाहा
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब समाजवादी सिपाही बन कर आ रहे है
पूर्व बहुजन समाज पार्टी के अदद सैनिक और माया के खासम खाश रहे वर्तमान जेल
प्रवास मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ! हाल ही में लखनऊ में उनकी धर्म पत्नी शिवकन्या
और भाई लकछिमी प्रसाद कुशवाहा ने सपा की साईकिल पर सवारी करने का मन बना लिया था l
इसी कड़ी को आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए बाबू सिंह की पत्नी शिव
कन्या अपने
देवर के साथ “ जन अधिकार मंच “ के बैनर से लखनऊ से होते हुए गुजरे सोमवार को
चित्रकूट पहुची है l आज यह यात्रा जिला फतेहपुर जाएगी और आगामी बुधवार 18 सितम्बर
को को यह सियासी अभियान बाँदा आ रहा है l इलाके की सारी कुशवाहा बिरादरी पलक पावड़े
बिछा कर अपने नए राजनीतिक सारथी शिवकन्या का स्वागत करने को आतुर है l तो क्या हुआ
कि उनके दागी पति बाबू सिंह कुशवाहा (पूर्व खनिज/ स्वाथ्य मंत्री )
लैकपेड,एन.आर.एच.एम. के करोड़ो की गोलबंदी में जेल में है ? तो क्या हुआ कि कभी
बाँदा जिले की अतर्रा तहसील में लकड़ी की टाल / एल.आई .सी. की दलाली करने वाला बाबू
सिंह बुंदेलखंड के बालू – पत्थर की खदानों को हजम कर आज नसीमुद्दीन सिद्की के बराबर
का अरबपति बन चुका है l अतर्रा में “ बाबू सिंह का व्हाइट हॉउस “ सी.बी.आई.जाँच
जारी रहने के बाद भी धडाधड अपने पैरो पर खड़ा हो गया है l वही बाँदा में श्रीनाथ
विहार आवासीय कालोनी और पब्लिक स्कूल भी बनकर सी.बी.आई. जाँच के बावजूद तैयार है l
इस स्कूल का तो बाँदा के जिला प्रशासन ने ही उद्घाटन कर दिया l यह जानते हुए कि 22
एकड़ की अवैध ज़मीन पर तैयार ये कथित श्रीनाथ विहार अग्रवाल बंधुओ की सम्पति है l इसी
ज़मीन पर कभी 34 साल पहले सरकारी हवाई पट्टी प्रस्तावित हुई थी l लेकिन वो भी बाबू
सिंह कुशवाहा के राज का इंतजार कर रही थी l खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए पत्नी
की आड़ में निकाली जा रही जन अधिकार यात्रा में जगह – जगह पम्पलेट,पोस्टर लगाकर
मीडिया की सुर्खिया भी लेने की कवायद है l शिवकन्या को सोमवार की सभा में समाजवादी
पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी श्यामा चरण गुप्ता ने तो देव कन्या का ख़िताब दे डाला
है ! शिवकन्या ने भी अपने पतिदेव को बेकसूर बतलाते हुए मायावती और नसीमुद्दीन की
साजिश करार दिया है l उत्तर प्रदेश में फैली कुशवाहा वोट फसल को काटने के लिए
मुलायम सिंह का ये खेल भी अच्छा समाजवादी है l उल्लेखनीय है कि ग्रामीण वोटर दागी
को ही वोट करने वाले है l जय लोकतंत्र ! –
By: आशीष सागर
- Anonymous's blog
- Log in to post comments