(News) योग के नाम पर ठगी

योग के नाम पर ठगी

खजुराहो से अठारह किलो मीटर दूर ,जंगल में योग के नाम पर ठगी का एक शिविर चल रहा है | इस शिविर में १४५० यूरो डालर दीजिये , सिर्फ एक माह का प्रशिक्षण लीजिये और योग गुरु बन जाईये |है ना ये योग की माया, रामदेव ने देश विदेश में योग को इतना लोकप्रिय बना दिया की लोग अब इसका धंधा करने लगे हें |\  हालेंड की फर्म के इस शिविर के बारे में यहाँ के लोग और प्रशासन को भी जानकारी तब लगी जब यहाँ से भागी दो युवतियों ने पुलिस को शिकायत की | अब आप ही अंदाजा लगा सकते हें की देश की ख़ुफ़िया तंत्र और सुरक्षा तंत्र कितना चाक चोबंद है |

हालेंड एल्स हार्म्सन और जर्मनी की इलका ब्रास्तीन ने इन्टरनेट पर arhantayoga.org  बेव साईट देखी |  इसमे उन्होने खजुराहो के पास गंगवाहा  गाँव में सुन्दर आश्रम देखा \ | जिसमे तस्वीरों के जरिये यहाँ की सुविधाओं का वर्णन किया गया था | इसके लिए उन्होने  नेट से ही अपना पंजीयन करा लिया और १४५० यूरो डालर जमा करा दिए | २५ जुलाई से शुरू हुए इस योग शिविर में शामिल होने ये दोनों भी आ गई | इन्ही के तरह यहाँ कुल २३ विदेशी  भी योग सीखने आये | यहाँ इन लोगों ने जो नजारा देखा वो इन्टरनेट पर दिखाए गए नजारे से बिलकुल अलग नजर आया | जो एक  खेत की ही तरह नजर आया जहाँ ना किसी भी तरह की सुविधा नहीं थी | इन हालातों को देख कर चार पर्यटक पहले ही यहाँ से भाग गए | इन दो युवतियों ने भाग कर पुलिस थाने में शिकायत की | इन ने मांग की है की इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाये और हम लोगों को धोखा देकर जो राशि वशुली गई है उसे वापस दिलाया जाये | हालाँकि इन दोनों को ही पुलिस से शिकायत करने में काफी मसक्कत करनी पड़ी | पुलिस के लोगों ने इन्हे खजुराहो और बमीठा थाने के चक्कर लगवाये|

पुलिस अधिकारी जो इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे , यहाँ के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि  एक शिकायत प्राप्त हुई है बमीठा थाना में की उन्हे बुलाया गया था योग शिविर के  नाम पर ,अरिहंता योगा करके कोई फर्म है हालेंड की उनने नेट पर सर्च करके देखी थी ,और उसमे इसका पूरा प्लान था | उन्होने अभी जो शिकायत दी है उसमे बताया गया की विज्ञापन   में जो सुविधाएँ  उन्होने बताई थी वो सुविधाएं  पूरी तरह से नहीं है अब जांच बमीठा थाना पुलिस कर रही है , बमीठा , टी.आई., एस.ड़ी.ओ. (पी.)  और में स्वयं भी बात की है ,अन्य किसी ने  भी  इस तरह की शिकायत नहीं की है | परन्तु हम लोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हें ,की ये सही है की विज्ञापन  में जो दर्शाया गया है वो सुविधा यहाँ पर उपलब्ध नहीं है फिर भी सारा मामला जांच में है और जो कुछ भी पाया जाएगा उस पर कारवाही की जायेगी | उसके ओनर प्रमोद जैन के खिलाफ १३३ सी.आर.पी.सी. का इस्तगाशा न्यायालय में पेश किया गया है ,की उन्होने इसकी कोई जानकारी नहीं दी| २९ जुलाई कि देर रात बमीठा थाना पुलिस ने प्रमोद जैन पर मामला दर्ज किया है |

 देहली  के प्रमोद जैन ने  छतरपुर जिले के गंगवाहा गाँव में १७ एकड़ की जमीन खरीदी थी इसी पर उन्होने योग सेंटर बना लिया | जिसकी  उन्होने कोई मंजूरी भी लेना उचित नहीं समझा |  यहाँ तक की विदेशियों की सूचना देना भी पुलिस को जरुरी नहीं समझा | जब इनसे बात करने का प्रयाश किया गया तो ये अपनी ४२० नंबर की गाड़ी से भाग लिए |

By : (Abishek Vyash) अभिषेक व्यास 

Comments

Its true that so many frauds are flourishing around us and its our responsibility as well to keep an intelligent eye on all the activities we observe around us. We need to behave like a responsible citizens.