(NEWS)सिर्फ दस लोगों ने किया रक्तदान: Jagran

बांदा। रक्तदान दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें दस लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश कुमार मित्तल ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर रक्त तभी मिल सकता है, जब आप पहले किसी और के लिए रक्तदान करें।
शिविर में चौदह लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। दस लोगों प्रताप कृष्ण, नरेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, मो. असद, श्रीश पाडेय, रोशनी, रामकृष्ण तिवारी, नरेंद्र, संतोष कुमार सिंह और प्रदीप कुमार सिंह ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। अनफिट होने के कारण चार लोगों का रक्त नहीं लिया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि समाज में सभी को कभी न कभी खून की जरूरत पड़ती है। आवश्यकता पड़ने पर जब उसी ग्रुप का रक्त नहीं मिल पाता तो अक्सर मरीज की जान बचाना मुश्किल होता है। इसलिये रक्तकोष की व्यवस्था है। आपका दिया हुआ रक्त किसी और को दिया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर किसी और का रक्त आपको मिलता है। सभी को चाहिये कि रक्तदान अवश्य करें। सीएमओ अमरेंद्र सिंह कुशवाहा ने इस संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि आमधारणा यह है कि रक्तदान से व्यक्ति कमजोर हो जाता है, जबकि सही बात यह है कि इससे प्रतिरोधक क्षमता पहले से भी ज्यादा बढ़ जाती है। खून भी तेजी से बढ़ता है। जिलाधिकारी ने रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करते हुए आर्यकन्या इंटर कालेज तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज की एनएसएस छात्राओं प्रतिमा सिंह व प्रभावती को अलग से 101 तथा शिक्षिकाओं को 501 रुपये से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सीएमएस डा. ओपी वैद्य, रेडक्रास सदस्य प्रदीप पुरवार, डा. मनोज पुरवार, डा. एसबी सिंह, एसके सिंह, लैब टेक्नीशियन पीएस चंदेल, एसएन द्विवेदी, राजकीय इंटर कालेज के छात्र मौजूद थे।

Courtesy: Jagran.com