झाँसी की बेटी ने महिला लोको पायलट बनकर लहराया परचम (Jhansi Women Becomes Loco Pilot)

water crises1

South Central Railway  के विजयवाड़ा मंडल में महिला लोको पायलट ने लहराया परचम.

इनके बारे में कहा जाता है की ।

जब वो ट्रेक पर चलती है
तो दुनिया की सोच बदलती है

इनके इस जज्बे को मेरा एक सलाम ।

ये झाँसी के नगरा की रहने वाली महिला सहायक लोको पायलट है जो आज आंध्र प्रदेश में लोको पायलट को टक्कर दे रही है और इन्होने ट्रेन वर्क करके ये दिक दिया की महिला किसी से पीछे नही है।


क्या ये सम्मान की हकदार नही है?

 

BY: Pavan Verma