जन अपील : आशीष सागर, प्रवास ( बुंदेलखंड )

जन अपील

सारे सामाजिक कार्यकर्ताओ और अभिन्न मित्रो को आपके अनुज का सादर प्रणाम ,
बीते दो वर्षो से लगातार हम स्वयं ही अपने रोजमर्रा के खर्चो से बचत कर प्रवास की जन मुहीम के कामो को जन हितार्थ  करते आ रहे है और उसकी ही कड़ी में हम और प्रवास के सभी परिवारिक जन पाठको , मीडिया कर्मियों ,आम आदमी से जुड़े हर तबके के  दिल से आभारी है , मित्रो और समाज के पैरवीकारो संगठन प्रवास ने बुंदेलखंड में बीते ढाई दशको से लगातार जारी प्राकर्तिक सम्पदा के दोहन को बचाने की पहल में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक जनहित याचिका दायर की है जिसके अंतर्गत बुंदेलखंड के बांदा ,चित्रकूट ,महोबा में किये जा रहे अवैध पहाड़ो के खनन ,जल - जंगल , विलुप्त होते वन जीवो को बचाने के लिए ये सार्थक कदम उठाया गया है , पर बिना जन आन्दोलन और समर्थन के परमार्थ का काम भी मुमकिन होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है!

आज हम भी खुद को इस हेतु सहज ही आर्थिक रूप में पिछड़ा , कमजोर पा रहे है , अतः आपसे सादर अनुरोध है की प्रवास की इस मुहीम और बुंदेलखंड के हितार्थ अपना यथा संभव  आर्थिक - वैचारिक सहयोग प्रदान करने का सश्रम करे , क्योकि प्रवास का खाता इलाहाबाद बैंक में है इस वास्ते आप इस खाते में अपना जन सहयोग दे सकते है - ( 0247000101239698 ) पंजाब नेशनल बैंक , मिठाई लाल चोराहा , गोमती नगर , लखनऊ,हम और प्रवास आपके आभारी रहेगे आप इस इवेंट को facebook पर और facebook के PRAWAS Bundelkhand के लिंक में भी देख सकते है, हम यहाँ पे जनहित याचिका का रिट नबर कुछ दबंग - असामाजिक लोगो के कारण नहीं दे रहे है कृपया इसको अन्यथा नहीं ले साथ आप की सुविधा हेतु  हमने यह ब्लॉग भी बनया है - www.ashish-gadhablogspot.com

हम www.bundelkhand.in के भी आभारी है जिसने  हर कदम दर कदम प्रवास का साथ दिया है.

आपका अनुज - आशीष सागर , प्रवास ( बुंदेलखंड )