वाराणसी में मनाई गयी डा. हरि सिंह गौर की जन्म जयन्ति


वाराणसी में मनाई गयी डा. हरि सिंह गौर की जन्म जयन्ति


26 नबम्बर 2015 को सागर विश्व विद्यालय के संस्थापक डा. हरि सिंह गौर की जन्म जयन्ति वाराणसी में मनाई  गयी। सागर वि.वि. के पुरातन छात्रों (जो कि वर्तमान में काशी हिंदू वि.वि. के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं) ने डा.  गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। सागर वि.वि. मे बिताये अपने पुराने दिन याद किये तथा डा. गौर के  प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. कमलेश कुमार जैन ने की। मुख्य अतिथि डा. हेमंत मालवीय थे। विशिष्ट अतिथि डा.  सुशांत श्रीवास्तव तथा डा. नवल किशोर मिश्र जी थे। कार्यक्रम का संयोजन डा. संजीव सर्राफ ने तथा संचालन डा.  विवेकानंद जैन ने किया।

गौर साहब की जीवनी पर आधारित पुस्तक: ‘सेवन लाइव्ज आटोबायोग्राफी’ के राजेश श्रीवास्तव द्वारा अनुवादित  संस्करण की भी चर्चा हुई। डा. गौर के प्रेरणादायी व्यक्तित्व को जानने के लिये यह पुस्तक सभी को पढ़ना चाहिये। यह विश्वविद्यालय प्रकाशन सागर से प्रकाशित है।

इस अवसर पर डा. नीरज खरे, डा. ए.पी.सिंह, डा. मुकेश मालवीय, डा. पटनायक, सुरेंद्र जैन आदि ने विचार व्यक्त किये तथा विनयांजली दी। श्री राम कुमार दांगी जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति जैन, रानी जैन, नीशू मिश्र, अक्षिता, हर्षिता, राजश्री, हर्षित, अनुकृति आदि उपस्थित रहे।

Dr. VIVEKANAND JAIN
Deputy Librarian
Central Library
BANARAS HINDU UNIVERSITY
VARANASI - 221005 INDIA

Office:Fax +91 542-2369433 Ph. 2367133
Mob.+91 94505 38093
other email : vivekanandofdigora@gmail.com