Chhatarpur News of 16 October, 2013 By Imran Khan

https://lh5.ggpht.com/_XpcuWNz7k5Y/S-6a36PvsSI/AAAAAAAABQ0/I3_m79kQKt0/bundelkhand_100.jpg

(Bundelkhand) Chhatarpur News - 16 OCT, 2013

महिला मतदाता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा

छतरपुर;इमरान खानद्ध../16 अक्टूबर/जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 22 अक्टूबर को महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 24 हजार महिला मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ए एस शिवहरे ने बताया कि विगत दिनों स्वीप प्लान के तहत कुल 702 आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 हजार 636 महिला मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया है। इस दौरान इन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदान का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, अपने परिवार, रिश्तेदार एवं पड़ोस की महिलाओं सहित अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने के बारे में बताया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में दीवार लेखन एवं बैनर लगाकर मतदान संबंधी नारों का प्रचार-प्रसार भी किया गया।

अपराधी रमेश साहू जिला बदर घोषित

छतरपुर;इमरान खानद्ध../16 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पूजा ढाबा, पन्ना रोड जिला छतरपुर निवासी 48 वर्षीय अपराधी रमेश साहू तनय भगवानदास साहू को 18 अक्टूबर 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर सिटी कोतवाली थाना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 1985 से मारपीट, झगड़ा, डकैती की तैयारी, आॅम्र्स एक्ट, हरिजन अत्याचार, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना, लोक सेवक पर हमला, अवैध रूप से शराब विक्रय करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।

अपराधी रमेश साहू की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 21 से

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के दृष्टिगत् मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विधानसभाक्षेत्रवार प्रशिक्षण कार्यक्रम नियत किया है। जिसके तहत आगामी 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के इस प्रशिक्षण सत्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर की व्यवस्था हेतु समन्वय अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-48 महाराजपुर के अंतर्गत आगामी 21 एवं 22 अक्टूबर को कुल 401 प्रशिक्षणार्थियों को नौगांव स्थित जनपद पंचायत, कृषि विज्ञान केंद्र एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में प्रशिक्षित किया जायेगा, जबकि 26 अक्टूबर को कुल 137 प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के सभाकक्ष क्रमांक 1 एवं 2 में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-49 चंदला के अंतर्गत 23 अक्टूबर को बारीगढ़ स्थित जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के सभाकक्ष तथा शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, बारीगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2 में कुल 228 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जबकि 26 अक्टूबर को कुल 342 मतदान अधिकारियों को लवकुशनगर के जनपद पंचायत, बीआरसी एवं शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर के सभाकक्ष तथा शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय लवकुशनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-50 राजनगर के अंतर्गत 23 अक्टूबर को कुल 353 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को राजनगर स्थित जनपद पंचायत एवं जनपद शिक्षा केंद्र के सभाकक्ष तथा शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, राजनगर में प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-51 छतरपुर के अंतर्गत 21 एवं 22 अक्टूबर को 592 पीठासीन अधिकारी एवं 417 मतदान अधिकारी क्रमांक 1 सहित कुल 1009 प्रशिक्षणार्थियों को छतरपुर के महाराजा महाविद्यालय, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत छतरपुर के सभाकक्ष, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय क्रमांक 1 में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-52 बिजावर के अंतर्गत 24 अक्टूबर को कुल 256 प्रशिक्षणार्थियों को बिजावर स्थित शासकीय महाविद्यालय एवं जनपद पंचायत सभाकक्ष तथा शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय में प्रशिक्षित किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-53 बड़ा मलहरा के अंतर्गत 24 अक्टूबर को 109 प्रशिक्षणार्थियों को जनपद पंचायत बक्स्वाहा एवं शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, बक्स्वाहा में तथा 25 अक्टूबर को कुल 257 प्रशिक्षणार्थियों को बड़ामलहरा स्थित जनपद पंचायत सभाकक्ष, नगर पंचायत के कम्यूनिटी हाॅल तथा शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय में प्रशिक्षित किया जायेगा।
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा।

विधानसभा निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन-2013 से संबंधित विभिन्न कार्यों के संपादन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी तय की है, जिसके तहत अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव को निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री श्री एस के गुप्ता एवं संबंधित कर्मचारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीवास्तव के कार्य संपादन में सहयोग करेंगे।

इसी प्रकार अधीक्षक, भू-अभिलेख श्री आर बी वर्मा को निर्वाचन व्यवस्था एवं मतदान केंद्र व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री के एल साल्वी को मतदाता सूची एवं कंट्रोल रूम व्यवस्था संबंधी कार्य, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे को मतदान व मतगणना दल के गठन एवं अवकाश आवेदनों के निराकरण सहित क्रिटिकल, वल्नरेबल मतदान केंद्रों से संबंधित कार्य तथा डिस्ट्रिक्ट, कम्यूनिकेशन व अन्य प्लान तैयार करने, परिवहन, रूटचार्ट, सेक्टर नक्शा तैयार करने, शिकायत निवारण, एमसीएमसी व वीडियोग्राफी व्यवस्था का कार्य, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह को मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतगणना परिणाम, निर्वाचन व्यय लेखा कार्य, स्वीप प्लान संबंधी कार्य, मीडिया माॅनिटरिंग का कार्य, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती संतोष सोनकिया को मतदान सामग्री अद्यतन कराने एवं मतदान सामग्री वितरण व वापसी कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश गुप्ता को मतपत्र एवं स्ट्रांग रूम, ईव्हीएम मशीन व्यवस्था तथा कैण्डीडेट सेट व्यवस्था कार्य, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह को प्रचार-प्रसार कार्य हेतु, डिप्टी कलेक्टर श्री डी पी द्विवेदी को स्थल, बैठक एवं सामान्य व्यवस्था कार्य, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू को डाक मतपत्र व्यवस्था, खनिज अधिकारी श्री पी पी राय एवं आबकारी अधिकारी श्री पी एल राकेश को प्रेक्षक व्यवस्था कार्य तथा सीलिंग व्यवस्था कार्य हेतु जिला संयोजक, आजाक श्री आर पी भद्रसेन एवं सभी रिटर्निंग अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

By :  इमरान खान