अपना बुंदेलखंड.कॉम राष्ट्र और बुंदेलखंड को समर्पित :
कवि हरदयाल कुशवाहा
न्यूज़ एन. सी. आर. टुडे दिल्ली व्यूरो
नई दिल्ली २८ जनवरी : यह हमारे लिए हर्ष और शौभाग्य
है कि बुंदेलखंड की सभी जानकारियों से सजी सवारी और बुंदेलखंड को बुंदेलखंड के वासियों
की
ओर से एक सार्थक प्रयाश के तहत
Apna Bundelkhand
का शुभारम्भ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे श्री जनार्दन द्विवेदी जी मेम्बर
पर्लिअमेंट और जनरल सेक्रेटरी (इंडियन नेशनल कांग्रेस ) के कर कामलो दवारा किया गया श्री
जनार्दन द्विवेदी जी ने उदघाटन समारोह की आध्याक्षता की अपने संवोधन मे
द्विवेदी जी ने अपने वचपन के खट्टे- मीठे अनुभावो से सव्हा को अवगत कराया
उदघाटन समारोह मे देश और विदेशो मे ख्याती प्राप्त विदवाना जनो सा समावेश देखने को
मिला दिल्ली जैसे शहर मे अपनी वयस्त दिनचर्या से निकलते हुए बुंदेलखंड के
शिखर पुरुषो ने अपनी उपस्थाती से इतना तया किया की हम जैसे भी हो जहा से भी हो
सकेगा बुंदेलखंड मे आने वाली और आई विपत्तियों का मिलाकर सामना करेगे और अपने
भाइयो को हर मुमकिन सुख सुविधा देने के लिए कृत्संक्लाप है
सभा मे श्री के. एस. रामचंद्र , Addl . सेक्रेटरी एंड मेम्बर ऑफ़ समर कमेटी जिन्होंने बुंदेलखंड
पैकिज को मंजूरी प्रदान दिलाने मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई की उपस्थिती
बुन्देली जनो के लिए हर्ष का विषय था जिन्होंने बुंदेलखंड के गाव -गाव और जन-जन
से मिलकर बुंदेलखंड पैकिज के लिए रिपोर्ट तैयार करने मे अपना आमूल्य योगदान
दिया , डॉ. एस. सी. एल. गुप्ता जी ( विधयक संगम विहार न्यू डेल्ही ) जो
की विश्व विख्यात केंसर शल्य चिकित्सक के साथ ही राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन
विकास मंच के संस्थापक और भूतपूर्व इंडियन मेडिकल असोसिएसन के आध्यक्ष भी रहे
है डॉ. एस. सी. एल. गुप्ता जी ने कहा की हमारा विकास अगर इस रफ्तार से होना है तब तों आने
वाली दो-चार पीडियो को और इंतजार करना होगा विगत ६२ वर्षो मे हमारे बुंदेलखंड
को उपेक्षा के सथा देखा गया है और आज भी हमारी उपेक्षा हो रही है सरकार की ये
कैसी विकाश यात्रा है जो विगत ६२ वर्षो से आम बुन्देली जनो तक नहीं पहुची पहले जब किसी
पर विपदाए पडी आम और ख़ास सभी ने बुंदेलखंड मे शरण ली अब हम पर विपदा आन पडी है
हमें इस से स्वयं ही लड़ना होगा और हम लड़ेगे और आप सभी जब संगठित हुए है सो हम
बुंदेलखंड और देश को जरूर दिशा देगे
डॉ. गुप्ता ने विराग गुप्ता के किये इस कार्य कि दिल से
प्रंससा की साथ ही साथ श्री के. एस. रामचंद्र, (Addl .सेक्रेटरी एंड मेम्बर ऑफ़ समर कमेटी)
का भी आभार वयक्त किया जिन्होंने सचमुच और सटीक मूल्यांकन अपनी रिपोर्ट मे किया.
श्रीमती मैत्रेयि पुष्पा ने अपनी साहित्यक साधना मे
बुंदेलखंड की यादो को फिर से याद किया अन्य महानुभो मे श्री सुरेश गुप्ता ,
एक्स.-मेम्बर रेलवे बोर्ड ,श्री विनोद पांडेय जी आदी रहे . श्री विराग गुप्ता
जो की चैयरमेन है आर. टी. आई . foundation ने कहा की हमें जरूरत है पार्टी लाइन
से ऊपर उठा कर बुंदेलखंड के विकाश की और आगे हम एक ही चाह रखेगे की बुंदेलखंड
का समपूरन विकास हो और जहा चाह होती है वाहा राह भी होती है हम इस वेव साईट के
माध्यम से उसी रहा पर चल पड़े है!