(NEWS) बुन्देलखंड के किसानों के दुख दूर करेगा केन्द्

(NEWS) बुन्देलखंड के किसानों के दुख दूर करेगा केन्द्

केन्द्र सरकार ने कई वर्षो से सूखे की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड क्षेत्र के किसानों की दुर्दशा के अघ्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने तथा उन्हें विशेष पैकेज दिये जाने का आज आश्वासन दिया |
कृषिमंत्री शरद पवार ने कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की अघ्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शाम को करीब एक घंटे तक चली बैठक में राज्य के किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के बाद यह आश्वासन दिया |

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश अघ्यक्ष सलमान खुर्शीद डा. संजय सिंह श्री आर पी एन सिंह सांसद विजेन्द्र सिंह डा. विजय खेरा तथा श्री रणजीत सिंह जूदेव भी शामिल थे 1डा. खेरा ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कृषिमंत्री का ेजानकारी दी कि बुन्देलखंड में लगातार कई वर्षो से सूखे की मार झेल रहे हैं और वहां भी किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला शुरु हो गया है 1 उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाये गए तो स्थिति भयावह होने े में देर नहीं लगेगी |

प्रतिनिधिमंडल ने श्री पवार को गत दिनों बांदा और महोबा जिलों में दो किसानों की आत्महत्याओं की भी जानकारी दी और अनुरोध किया कि मदद के वास्ते देश के 31 जिलों में चल रही विशेष आर्थिक सहायता योजना की तर्ज पर बुन्देलखंड के किसानों को भी क्रेडिट कार्ड पर प्रदत्त रिण पर ब्याज केन्द्र वहन करे उनके रिण की अवधि को बढाये और उनके क्रेडिट कार्ड को फिर से एक्टिवेट करे ताकि वे कर्ज के दुष्चक्र से बाहर निकल कर अपने पैरों पर खडा हो सके ?

उन्होंने श्री पवार से यह अनुरोध भी किया कि वह स्वयं इस इलाके का दौरा करें या कृषि राज्यमंत्री को वहां भेजे ताकि केन्द्र को वास्तविक स्थिति का पता चल सके 1 उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि केन्द्र बुन्देलखंड की भयावह स्थिति के अघ्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करे 1 डा. खेरा ने बताया कि श्री पवार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह उच्चस्तरीय समिति के गठन और विशेष आर्थिक पैकेज सहित सभी संभव उपाय पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में निर्णय लेंगे |

Courtesy: http://www.uniindia.com