(Article) बुंदेलखंड राज्य निर्माण के औचित्य का अध्ययन करने को बने संसदीय समिति

बुंदेलखंड राज्य निर्माण के औचित्य का अध्ययन करने को बने संसदीय समिति

BUNDELKHANDबुंदेलखंड एकीकृत पार्टी ने देश के गृह मंत्री पी. चिदंबरम को ज्ञापन भेजते हुए मांग की कि जिस तरह तेलंगाना के गठन के औचित्य को समझने के लिए केंद्र सरकार ने श्रीकृष्णा समिति का गठन किया है उसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र को अलग राज्य बनाये जाने के औचित्य को जानने के लिए संसदीय समिति या गृहमंत्रालयी समिति का गठन हो।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांदा के नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से गृह मंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार समिति गठित कर अध्ययन दल को जनमत के लिए बुंदेलखंड भेजे तो बुंदेलखंड का हर वाशिंदा समिति के सदस्यों को यही बयान देगा कि बुंदेलखंड राज्य बनना चाहिए। संजय पाण्डेय ने कहा कि झारखण्ड बनने से पूर्व १९८९ में एक गृह मंत्रालयी समिति गठित की थी जिसने अध्यन के बाद निष्कर्ष निकला था कि झारखण्ड राज्य कि मांग न्यायोचित है, ठीक उसी प्रकार यदि केंद्र सरकार बुंदेलखंड राज्य गठन की न्यायसंगतता जानने के लिए समिति गठित करती है तो उसे वास्तविकता का  पता चल सकेगा कि बुंदेलखंड राज्य बनना समय की मांग है।