इश्वर से प्रार्थना करें की अच्छी बरसात हो..
भारत एक कृषि बाहुल्य देश है जिसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी है
भारत एक कृषि बाहुल्य देश है जिसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी है.लेकिन हाल फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है मनो इस वर्ष अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा क्युंकी इस वस्ढ़ मानसून तो आ गया पर बरसात अपने साथ नहीं लाया.किसान ना तो रो पा रह है और ना ही हंस पा रहा है.जिन किसानों ने बुवाई के लिए बीज दाल दिए थे पानी ना गिरने के कारन उनके बीज या फिर उनकी फसल भी बर्बाद हो सकती है.किसान जो अन्न-दाता है वो ही कहीं अन्न से महरूम न हो जाए.हमारा देश इस समय औसात से कहीं कम वर्षा से जूझ रहा है जिसका सीधा प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्ता पर पड़ेगा.किसान के गले से ना तो रोटी का निवाला उतर रह है है ना ही पानी का घूँट.कम वर्षा से PMO तक चिंतित है.लेकिन हम आज-कल कुछ लगा बातों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं जैसे की india -srilanka series ,batman ,right on kaka's house,jism-2 and many more things. किसान तो कहें खो सा गया है.हम बरसात करवा तो नहीं सकते लेकिन उसके गम को महसूस तो कर ही सकते हैं.इश्वर से प्रार्थना करें की अच्छी बरसात हो ताकि अन्न-दाता भी खुश रहे और हम भी.
Courtesy: Sanidhya Pastore
- Log in to post comments