बुन्देली पुरस्कार हेतु पुस्तकें आमंत्रित (Books Are Invited For Bundeli Award-2018)

बुन्देली पुरस्कार हेतु पुस्तकें आमंत्रित (Books Are Invited For Bundeli Award-2018)

भोपाल, 22 मई, अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद द्वारा वर्ष 2018 के, कृतियों पर आधारित राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार प्रदान करने के लिये, बुन्देली भाषा में किसी भी विषय पर अथवा बुन्देलखण्ड से सम्बन्धित किसी भी विषय पर किसी भी भाषा में तीन तीन मौलिक पुस्तकें लेखक या प्रकाशक द्वारा पाॅंच जून 2018 तक परिषद के पंजीकृत पते- पचहत्तर चित्रगुप्त नगर, कोटरा, भोपाल पर, ब्यक्तिगत या डाक द्वारा आमंत्रित की गई हैं। उक्त लोक साहित्य के पुरस्कार बुन्देली समारोह-2018 के अवसर पर 25 जून को शहीद भवन भोपाल के रंगारंग ‘कवि कैलाश मड़बैया अमृत महोत्सव’ में प्रदान किये जायेंगे।      

मौलिकता का प्रमाण पत्र आवश्यक है। समिति के निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम होगा। उस पर किसी प्रकार का विवाद स्वीकार नहीं होगा।                          

-‘अमृत अभिनन्दन ग्रंथ ’ हेतु रचनायें आमंत्रित- उक्त अवसर पर प्रकाशित होने वाले ‘कैलाश मड़बैया अभिननदन ग्रंथ के लिये,साहित्यकारों,पत्रकारों और सम्बन्धितों से उच्च स्तरीय सम्पादक मण्डल द्वारा रचनायें भी एक सप्ताह में आमंत्रित की गई हैं।                                            

 

अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल

सम्पर्क 9826015643 या 0755 2774037