बुंदेलखंड विकास दल (Bundelkhand Vikas Dal)
बुंदेलखंड विकास दल
(Bundelkhand Vikas Dal)
About Us :
बुन्देलखण्ड विकास दल: एक राजनैतिक पार्टी के रूप में मूल सिद्धान्तों को ध्यान में रखते हुए;मध्य भारत के स्थित भौगोलिक नज़र से विषम, प्राकृतिक सम्पदा से समृद्धि, आर्थिक एवं राजनीतिक नज़र से पिछड़े उपेक्षित भू-भाग का सर्वांगीण विकास के लिये''बुन्देलखण्ड विकास दल" का कुलपहाड़,महोबा,(उ .प्र.) , बुंदेलखंड मे गठन किया गया। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सर्वप्रथम"बुन्देलखण्ड विकास दल" को 1991 में पंजीकृत कर चुनाव आयोग, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी।" बुन्देलखण्ड " के लोग आज़ादी के समय से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग कर रहे है।और"बुन्देलखण्ड विकास दल" के लोग गत 28 वर्षो से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग कर रहे है ।आज बुंदेलखंड विकास दल मे लगभग दो लाख पिचहतर हज़ार सदस्य है,जो बुंदेलखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी है।पार्टी ने सर्व प्रथम 1993 बुन्देलखण्ड के अस्तित्व एवं विकास के लिये विधान सभा- मध्य प्रदेश से 4 सीटों तथा उत्तरप्रदेश से 2 सीटों पर चुनाव लड़ा व 2008 में भी प्रत्याशी उतारा। पार्टी ने 2012 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव मे अपने 12 प्रत्याशी उतारे और बुंदेलखंड मे अन्य पार्टी के समर्थन मे प्रत्याशी वापस लिये क्योकि पार्टी की बुन्देलखण्ड मे पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग की नीति है न की चुनाव लड़ना।अगर बुंदेलखंड राज्य के लियॆ पुनः चुनाव लड़ने की जरुरत पाड़ेगी तो पार्टी चुनाव लड़ेगी । पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण का उददेश्य लिये हुये इस पार्टी ने अन्य पार्टी को समर्थन दिया। पार्टी का यह भी मुख्य सिद्धान्त है कि साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार, गरीबी, अशिक्षा व अन्य बुराइयों को दूर करना, मजदूरों को काम, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को सिचाई संसाधन, पानी आदि उपलब्ध कराना। बुन्देलखण्ड की खोई प्रतिष्ठा को वापस लाना, क्षेत्र में हरित क्रांति अभियान, पेयजल का स्थाई समाधान और मुख्य रूप से मेहँगाई के खिलाफ अभियान व सामाजिक शोषण रोकने के लिये अभियान, क्षेत्र के समुचित विकास के लिये, इस पार्टी का गठन किया गया। धर्म निरपेक्ष, सम्प्रभुता, सम्पन्न लोकतन्त्र में पार्टी का विश्वास है। गरीबों को आर्थिक न्याय दिलाना और अच्छे धर्म निरपेक्ष समाज को बनाकर विकास करना इसकी नीति है।बुंदेलखंड मे आई.आई.टी,ऐम्स एवं आधुनिक मेडिकल कॉलेज स्थापित कराना हमारे ऐजंडै मे शामिल है|
बुन्देलखण्ड विकास दल का सर्वांगीण विकास और पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण को लेकर प्रतिषिठत समाजसेवी स्व. धनी राम द्विवेदी व श्री शिव नारायण खरे (वरिष्ठ एडवोकेट) के नेतृत्व में बना। जिसमें बुन्देलखण्ड की धरती के अनेक सपूतों ने सदस्यता ग्रहण कर संघर्ष शुरू किया। जैसे रेल रोको आन्दोलन, घेराव व यात्रा आदि। बुन्देलखण्ड की धरती पर सर्व प्रथम चुनाव आयोग ने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान समाजवाद, पंथनिरपेक्ष तथा लोकतंत्र के सिद्धान्तों के प्रति सच्ची श्रृद्धा और निष्ठा को देखते हुये भारत की प्रभुत्ता, एकता और अखण्डता को अक्षुण्य रखते हुए एवं भारतीय संविधान में शामिल राज्य निर्माण के व्यवस्था के अन्तर्गत पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण का उददेश्य लिये हुये इस पार्टी को पंजीकृत कर समस्त बुन्देलखण्ड/भारत में कार्य करने का मौका दिया। समय के साथ-साथ पार्टी में गति धीरी हो गयी क्योंकि पार्टी के प्रतिषिठत नेता श्री धनी राम द्विवेदी का निधन हो गया था। पार्टी का नेतृत्व वरिष्ठ नेता श्री शिव नारायन खरे (एडवोकेट) ने संभाला। कई वर्षों तक निरन्तर संघर्ष करते उन्होंने यह निर्णय लिया कि इसका नेतृत्व एक शकितशाली युवा नेता चुना जाये। आम सहमति व पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरूण सिंह चन्देल, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ को सर्वसम्मत से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। श्री चन्देल जी के नेतृत्व में पार्टी ने पुन:उचाइयो को छुआ और बुन्देलखण्ड के अस्तित्व व विकास की लडाई में पार्टी को पूरे क्षेत्र में अग्रणी करा।श्री चन्देल जी ने पार्टी की मजबूती के लिये समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्री डी.के. सिंह को प्रस्तावित किया, समस्त कार्यकारिणी ने सर्वसम्मत से राष्ट्रीय महासचिव के रूप में चुना और श्री डी.के. सिंह ने अपनी मौजूदगी में पार्टी को मजबूती प्रदान कर विकास की दिशा में कार्य किया। वहीं उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में प्रभारी नियुक्त कर पार्टी की मजबूत रूपरेखा तैयार की। पार्टी बुन्देलखण्ड का सम्पूर्ण विकास की दिशा में कार्य कर रही है । पार्टी ने अपनी रैलियों, प्रदर्शन व अभियान से प्रदेश सरकारों व केद्र सरकार को चेता दिया कि अब बुन्देलखण्ड राज्य बनकर रहेगा। इस मुददे को लेकर पार्टी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस आदि को पत्र लिखकर बुन्देलखण्ड राज्य की मांग की।
आज बुंदेलखंड विकास दल के अभियान के पारिणाम ऐसे देखने मे आ रहे है -पैकेज एवं सभी पार्टिया बुंदेलखंड अलग राज्य के लिये लगभग सहमत हो गयी है,सिर्फ समाजवादी पार्टी को छोडकर|वो दिन दूर नहीं तिलंगाना की तरह बुंदेलखंड अलग राज्य बनेगा, इस अखंड भारत मे|ऐसा बुंदेलखंड विकास दल का संकल्प है|
#बुन्देलखण्ड विकास दल- ने नगर निगम/नगर पालिका और मेयर/ चेयरमेन के चुनाव-२०१२, मे चुनाव नहीं लड़ा लेकिन उन प्रत्याशी को समर्थन दिया जो बुन्देलखण्ड का सर्वांगीण विकास और पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण को समर्थन करते है ।
#बुन्देलखण्ड विकास दल- पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव-2013 मे चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन उन प्रत्याशी को समर्थन करेगी,जो बुन्देलखण्ड का सर्वांगीण विकास और पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण को समर्थन करते है ।
Our Leadership :
- श्री शिव नरायण खरे (वरि. एडवोकेट) "संस्थापक"
- श्री अरूण सिंह चन्देल (वरि. पत्रकार) ''राष्ट्रीय अध्यक्ष"
- श्री डी.के. सिंह (वरि. पत्रकार) ''राष्ट्रीय महासचिव"
Contact Us :
Name - Arun Singh Chandel (National President)
Mobile - +919369171675
Email - bvdindia@gmail.com
Email - bundelkhandvikasdal@gmail.com
Name - D K Singh (National General Secretary)
Mobile - +919415044748
Email - dskushwaha1@gmail.com
National Address (correspondence / camp office) - Shri Arun singh chandel,National President,:111/460 ,Brahm Nagar Kanpur 208012 (Uttar Pradesh) INDIA.
National Address - Kulpahar, mahoba, (Bundelkhand) U.P
Address u.p office - shri Bimal.b.rao,Prabhari,: Peela girija compound,mashia ganj,sipri bazar,jhansi,(bundelkhand).U.P
*Contact: mob.08090512220
Address m.p office - Shri Jyoti prakesh chaurasia,Prabhari,:chhaturpur, (Bundelkhand). M.P
*contact:mob.09691862279
Address purvanchal office - C/o shri D.P.Srivastva,Moh.:Navagari,Near north side police parad ground,back of goli aata chakki,baraich-271801,(Purvanchal)u.p.*Contact:Mob.0739897509
Website : bundelkhandvikasdal.org
Courtesy : Bundelkhand Vikas dal
- Log in to post comments