(EVENT) बुन्देलखण्ड की हुँकार, नेशनल म्यूजियम नई दिल्ली

https://lh5.ggpht.com/_XpcuWNz7k5Y/S-6a36PvsSI/AAAAAAAABQ0/I3_m79kQKt0/bundelkhand_100.jpg


(EVENT) बुन्देलखण्ड की हुँकार, नेशनल म्यूजियम नई दिल्ली


बुन्देलखण्ड की हुँकार

दिनाँक: 07.08.2016 (रविवार), समय: 2बजे अपराह्न

स्थान: नेशनल म्यूजियम , नई दिल्ली

न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत अति-पिछड़े बुन्देलखण्ड क्षेत्र,क्षेत्रवासियों /प्रवासियों के उत्थान हेतु समर्पित समस्त संस्थाओं/व्यक्तियों का तहे दिल से स्वागत है. प्राकृतिक और दैवीय आपदाओं (सूखा,अकाल, बाढ़ व् ओलावृष्टि) से पीड़ित बेरोजगारी, भुखमरी, पलायन, किसान आत्महत्या जैसी विकराल समस्याओं से जूझ रहे और सदियों से उपेक्षित बुन्देलखण्ड वासियों हेतु देश की राजधानी नयी दिल्ली में आप अपनी बेबाक बात रखने और प्रमुख वक्ताओं की बात सुनने के लिए सादर आमंत्रित हैं.

निवेदक: बुन्देलखण्ड हेतु समर्पित समस्त संस्थाएं

संयोजक: श्री राम प्रकाश रैकवार (9911787193)

मीडिया प्रभारी: श्री नसीर अहमद सिद्दीकी, बुंदेलखंड विकास मंच (9891941675)