(Event) ताराग्राम मेला - Taragram Mela 2013

https://lh5.ggpht.com/_XpcuWNz7k5Y/S-6a36PvsSI/AAAAAAAABQ0/I3_m79kQKt0/bundelkhand_100.jpg

ताराग्राम मेला 2013 ‘सुरक्षित जल - सभी को सदा‘

भारत में मेला उत्सव का प्र्याय है, मेला ाब्द से ही मन मानस में र्हल्लास का भाव उत्पन्न होने लगता है। इस लोकप्रिय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन फसल के दौरान या त्योहारों के महत्व को चिन्हित करने के लिये किया जाता है। र्होल्लास की इस प्रक्रिया ‘मेले‘ को यदि हम विकास कार्यो या मुद्दो से जोडे़ तो एक नयी परिभा उभर कर आती है-‘सीखने का पर्वया उत्सव‘। सीखने के इस उत्सव को डेवलपमेंट आल्टरनेटिव्स ने ताराग्राम मेले के नाम दिया है।

ताराग्राम मेला डेवलपमेंट आॅल्टरनेटिव्स द्वारा आयोजित र्वािक आयोजन है। इस आयोजन का उद्देश्य बुन्देलखण्ड मे हो रहे विविध विकास कार्यो तथा प्रयासों को उजागर कर जन-जन तक पहुँचाना है।

हमें यह सूचित करते हुये अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि डेवलपमेंट आल्टरनेटिव्स द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित ताराग्राम यात्रा 2013 का आयोजन दिनाँक 22-24 अक्टूबर 2013 तक किया जा रहा है। ताराग्राम यात्रा 2013 का विषय है ‘सुरक्षित जल -सभी को सदा, इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में जल संरक्षण तथा संवर्धन हेतु किए जा रहे वैज्ञानिक, नीतिगत तथा व्यापारिक प्रयासों को उजागर करना है।

इसी क्रम में बुन्देलखण्ड में हो रहे जल सुरक्षा, संरक्षण तथा संवर्धन के कार्यो को प्रतिभागीयों तथा जन जन तक पहुँचाने के लिए दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को ताराग्राम मेला 2013 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके द्वारा बुन्देलखण्ड में कार्यरत संस्थायें अपने जल आधारित प्रयासों को दर्शा सकती है। क्रमशः दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को ताराग्राम यात्रा 2013 के समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ‘तारा ग्राम मेला‘ तथा ताराग्राम समापन समारोह का आयोजन ‘ताराग्राम ओरछा‘ प्रागण में किया जायेगा।

ताराग्राम मेला 2013

  • दिनाँकः 23 अक्टूबर 2013

  • समयः 11:00 से 1:00 बजे

  • स्थानः ताराग्रामओरछा

ताराग्राम यात्रा समापन समारोह

  • दिनाँकः 24 अक्टूबर 2013

  • समयः 2:00 बजे से 4:00 बजे

  • स्थानः ताराग्रामओरछा

मुख्य आकर्षण

  • जल सुरक्षा, संवर्धन तथा संरक्षण सम्बन्धि विविध तकनीक

  • जल संचयन संर्वधन माडल

  • विविध जागरूकता प्रचार-प्रसारण विधियां

  • सांस्कृतिक मनोरंजन

  • पारम्परिक जल संवर्धन तथा संरक्षण तरीके

  • समुदाय द्वारा निर्मित वस्तुये

  • ज़ायका बुन्देलखण्ड का

Courtesy : Development Alternatives