(Info) बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गेहूं की लाभकारी प्रजातियाँ by Bundelkhand Knowledge Platform

बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गेहूं की लाभकारी प्रजातियाँ

देर से आई हलकी मगर लगातार वर्षा का खरीफ की खेती पर अलग अलग
प्रभाव पड़ रहा है, इस तरह का मौसम ने फिर से मौसम विज्ञानियों हलचल मचा दी है. मौसम
के खिसकाव को जलवायु परिवर्तन से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस तरह की चर्चाएँ जोर
पकड़ रही हैं के क्या मौसम की आने का समय तथा फसलों के उपयुक्त समय में कुछ परिवर्तन
आया है अथवा आ रहा है. कुछ लोगों का कहना है के ये बदलाव सनातन हैं, होते रहे हैं
और होते रहेंगे. इन सबके पीछे के कारण और विज्ञान कुछ भी हो परन्तु यह तथ्य है की
इन सब परिवर्तनों से सबसे अधिक समस्या किसान को होती है. वही किसान जो हम सबकी भूख
मिटने के लिए जिम्मेदार है. आज हमारी भी जिम्मेदारी है की जो कुछ भी जानकारी हमें
है उसे किसानो तक पहुंचा कर हम उसकी आय में कुछ स्थिरता लायें और अपने लिए भी
खाद्दान्य की व्यवस्था कर राष्ट्र की आर्थिक स्थिरता को भी बरक़रार रख सकें |

आज समय की मांग को देखते हुए हम आपसे यहाँ के लिए उपयुक्त गेहूं
की कुछ अच्छी प्रजातियों की जानकारी बाँटना चाहते हैं. आशा है की हम सभी जानकारियों
को अपने किसान साथियों को पहुंचाएंगे.

यह जानकारी हमें भारतीय कृषि अनुसन्धान संसथान (IARI), इन्दोर के सौजन्य से मिली
है. अधिक जानकारी और बीज की उपलब्धता के लिए आप इस संस्था अथवा कस्तूरबा ग्राम,
इंदौर से संपर्क कर सकते हैं. यह बीज प्रजातियाँ IARI द्वारा ही विकसित की गयी हैं.
इनमे से कुछ प्रजातियों की बात हम पहले भी कर चुके हैं, परन्तु इस बार हम एक सिंचाई
अथवा असिंचित गेहूं की भी कुछ प्रजातियों की बात कर रहे हैं. ध्यान रखने योग्य बात
यह है की इनमे से कुछ प्रजातियों की बुआई २० अक्टूबर से शुरू होती है, तथा खाद की
मात्र भी सिंचाई की उपलब्धता पर निर्भर करती है, यही सब जानकारी आप संलग्न प्रतियों
से प्राप्त कर सकते हैं. आशा करते हैं की हम सभी अपने अपने क्षेत्रों में इस जानकारी
से कुछ लाभ अवश्य ही पहुंचाएंगे |

आप से अनुरोध है की इस पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य ही हमें प्रेषित करें. यदि कुछ
अन्य जानकारी चाहते हैं तो भी बताएं, आशा हैं की हममे से ही कोई अवश्य ही मदद कर
सकेगा |

Courtesy:

सोनल कुलश्रेष्ठ

बुंदेलखंड ज्ञान मंच


Website: www.bkpindia.net

Phone: 011 65428857 (D)

TARAgram Orchha
Tigela More,Gram Bavedi Jungle,Orchha
Tikagram District
Madhya Pradesh-472246,India
Tel:07680 252821/252869

Taragram Pahuj
Village & P.O. Ambabai
Block Badagaon,Tehsil Jhansi
Dist.Jhansi-284003(U.P),India
Tel:05106450240