(निमत्रंण पत्र) बुन्देलखण्ड का विकास कैसे हो विषय पर अधिवेशन

निमत्रंण पत्र

‘‘बुन्देलखण्ड का विकास कैसे हो विषय पर अधिवेशन"

स्थानः गांधी भवन, छतरपुर दिनांकः 9 तथा 10 जुलाई 2011

गत पांच वर्षों से बुन्देलखण्ड सूखे की मार झेल रहा है, अनेकों वर्षों से विभिन्न्ा सरकारों के शासन कालों में उसे अनदेखा किया गया है। अतः यहा के लोगों तथा संसाधनों के विकास के लिये नई नीतियां बनाये जाने की आवश्यकता है। नई नीतियां बुन्देलखण्ड की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाए यह आवश्यक है। इन नीतियों को तैयार करने के पहले यहां के प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन तथा इस क्षेत्र के विकास के लिये आवश्यक विज्ञान व तकनिक क्या हो इसपर गहन शोध एवम् अध्ययन होना जरूरी है। इन बिन्दुओं को मद्देनजर रखते हुए गांधी भवन छतरपुर में बुन्देलखण्ड गांधी शोध एवम् विकास सस्थान की स्थापना करने पर विचार किया जा रहा है। इस दिशा में पहले कदम के रूप में 9-10 जुलाई 2011 को छतरपुर गांधी भवन में विशेषज्ञों एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक द्विदिवसीय अधिवेशन होने जा रहा है। अधिवेशन में बुन्देलखण्ड के विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक कुछ विषयों पर चर्चायें सत्रवार आयोजित होंगी।

अधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवम् जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे जिनमें एकता परिषद के श्री पी. वी. राजगोपाल, जल पुरूष श्री राजेन्द्र सिंह राणा, श्री संदीप पाण्डेय, श्री अनुपम मिश्र, श्री रामचन्द्र राही, सुश्री मेधा पाटकर, श्री टी. जी. के. मेनन आदि कुछ प्रमुख नाम है। इस क्षेत्र के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी अधिवेशन में भाग लेंगें।

अधिवेशन में भाग लेने के लिये आप सादर आमंत्रित है। आपके ठहरने व खाने की व्यवस्था गांधी भवन छतरपुर द्वारा की जायेगी।

छतरपुर से निकटतम रेल्वे स्टेशन हैं खजुराहो (40 कि.मि.), महोबा (60 कि.मि.), हरपालपुर (50 कि.मि.), तथा झांसी (130 कि.मि.)। इन स्थानों से सडक मार्ग द्वारा छतरपुर पहुंचा जा सकता है। गांधी भवन छतरपुर के छत्रसाल चैराहे के पास हेड पोस्ट आफिस के बगल में स्थित है।

अधिवेशन शनिवार 9 जुलाई को प्रातः 9.30 पर उद्घाटन सत्र के साथ शुरू होगा। तत्पश्चात जल, कृषि, ऊर्जा आदि विषयों पर पृथक-पृथक सत्र आयोजित होंगे।

आयोजेजन समितिः

  • श्री दुर्गाप्रसाद आर्य (09893125987),
  • श्री नरोत्तम स्वामी (09451937919),
  • डा. भारतेन्दु प्रकाश (09452508251),
  • डा. कृष्ण गांधी (09415057538),
  • श्री संजय सिंह (09926658469)
    गांधी भवन छतरपुर
    (07682248274)

By: Dr. Bharatendu Prakash