(NEWS) बद्री नारायण को मिलेगा 2006 का 'केदार सम्मान'
बद्री नारायण को मिलेगा 2006 का 'केदार सम्मान'
बांदा। समकालीन हिंदी कवि बद्री नारायण को उनके कविता संकलन 'शब्द पदीयम' के लिए वर्ष 2006 के केदार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
बद्री नारायण का 'शब्द पदीयम' वर्ष 2004 में वाणी प्रकाशन ने प्रकाशित किया था। ये उनका दूसरा कविता संकलन है। नारायण का पहला कविता संकल 'सच सुने हुए बहुत दिन हुए' 1992 में प्रकाशित हुआ था। बद्रीनारायण फिलहाल गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान इलाहाबाद में कार्यरत है।
अपनी कविताओं में बद्री नारायण ने केदार बाबू की तरह स्थानिकता और प्रकृति के उपादानों को भी महत्व दिया है। समकालीन कविता में 'परंपरा' का जैसा द्वंदात्मक उपयोग बद्री नारायण करते हैं वह विरल है। इन कविताओं में कवि के व्यक्तित्व की विलक्षणता को सहज महसूस किया जा सकता है।
केदार नाथ अग्रवाल के सामाजिक, राजनीतिक सरोकारों और लोक के गहरे जुड़ाव की अद्वितीय कविता की परंपरा अनुगूंज को बद्रीनारायण की कविता में सुना जा सकता है। ज्ञातव्य हो कि इसके पहले नासिर अहमद सिकंदर , एकांत श्रीवास्तव (1997), कुमार अंबुज (1998), विनोदास (1999), गगन गिल (2000), हरिश्चंद्र पांडेय (2001), अनिल कुमार सिंह (2002), हेमंत कुकरेती (2003), नीलेश रघुवंशी (2004), आशुतोष दुबे (2005) शामिल हैं।
for more details see: http://bandainfo.com/kedar/kedar_samman.htm
Courtesy: Jagran.com
- root's blog
- Log in to post comments