(News) हिन्दू रीति रिवाज से हुआ विदेशियों का अंतिम संस्कार
हिन्दू रीति रिवाज से हुआ विदेशियों का अंतिम संस्कार
रवीन्द्र व्यास /छतरपुर/म.प्र.
खजुराहो/२३ जन२०१०:
आज यंहां दक्षिण कोरिया की दो विदेशी महिलाओं का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया | दक्षिण कोरिया के बुसान [busan] की रहने वाली जोंग वा कोंग अपने साथियों के साथ हिंदुस्तान घूमने के लिए आई थी | १९ जनवरी को पन्ना के देवेन्द्र नगर कस्बे के पास एक सड़क हादसे में इन दोनों की मोत हो गई थी ,वा ड्राइवर सहित ५ लोग घायल हो गए थे | तब से इन दोनों के शवों को परिवार के लोगों का इंतजार था |
दक्षिण कोरिया दूतावास के कौंसलर एच .एच.किम {h.h.kim] ने बताया की ये दोनों हाई स्कूल में शिक्षिका थी | इनके भाई वा चाचा आज यंहा आये | इसाई होने के बाद हिन्दू रीति रिवाज से दह संस्कार किये जाने के सवाल पर उनका कहना था की सभी भगवान एक है हिंदुस्तान में भगवान है तो ईसा भी है ,यही सब किया \अंतिम संस्कार कराने वाले पंडित विद्या प्रकाश अवस्थी ने बताया की खजुराहो पर्यटक क्षेत्र है ,यंहा आने वालों के साथ अतिथि देवो भवः मानते ही व्यहार किया जाता है |
- Anonymous's blog
- Log in to post comments