केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बुंदेलखंड में सुपर थर्मल पॉवर की आधारशिला रखी
केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बुंदेलखंड में सुपर थर्मल पॉवर की आधारशिला रखी
केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बरेठी में एनटीपीसी के 2640 मेगावॉट बुंदेलखंड सुपर थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखी। इसमें 660 मेगावॉट वाली 4 इकाइयां होंगी। पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी वाली परियोजना से इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को महत्वपूर्ण बल मिलेगा।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि बरेठी बिजली परियोजना इस राज्य के साथ-साथ पूरे देश के लिए मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड, राज्य के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक बन सकेगा।
राज्य के ऊर्जा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि राज्य की बिजली आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार ऊर्जा संबंधी परियाजनाओं को लेकर काफी सक्रिय है।
इस परियोजना से उत्पादित आधी बिजली मध्यप्रदेश को दी जाएगी। इस परियोजना पर लगभग 18000 करोड़ रुपए का खर्च आने की उम्मीद है। इस परियोजना के लिए कुल 2841 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। एनटीपीसी अपने विभिन्न स्टेशनों से वर्तमान में मध्यप्रदेश की कुल 24 प्रतिशत बिजली आवश्यकताओं को पूरा कर रही है।
Courtesy : PIB
- Anonymous's blog
- Log in to post comments