(News) रोजगारमूलक कार्यों हेतु मनरेगा में 1.24 करोड़ की राशि जारी
मनरेगा में 1.24 करोड़ की राशि जारी
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले में संचालित रोजगारमूलक कार्यों हेतु एक करोड़ 23 लाख 86 हजार 747 रूपए जारी किए गए। मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलेक्टर श्री राहुल जैन की अनुमति से जिले की 53 ग्राम पंचायतों को यह राशि जारी की गई है। संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि जारी की गई राशि से श्रमिकों का भुगतान सुनिश्चित करते हुए मांग के अनुसार रोजगारमूलक कार्य संचालित रखे जाएं।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने बताया कि छतरपुर जनपद पंचायत की 4 ग्राम पंचायतों को 11 लाख 82 हजार 196 रूपए, राजनगर जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायतों को 17 लाख 58 हजार 849 रूपए, बकस्वाहा जनपद पंचायत की 3 ग्राम पंचायतों को 10 लाख 71 हजार 797 रूपए, नौगांव जनपद पंचायत 4 ग्राम पंचायतों को 6 लाख 17 हजार 969 रूपए, बिजावर जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायतों को 12 लाख 35 हजार 61 हजार रूपए, लौंड़ी जनपद पंचायत 6 ग्राम पंचायतों को 15 लाख 63 हजार 661 रूपए, बारीगढ़ जनपद पंचायत 9 ग्राम पंचायतों को 16 लाख 94 हजार 113 रूपए तथा बड़ामलहरा जनपद पंचायत की 13 ग्राम पंचायतों को 32 लाख 63 हजार 101 रूपए जारी किए गए हैं।
By: इमरान खान
- Anonymous's blog
- Log in to post comments