(Info) Bundelkhand struggles with water crisis
Bundelkhand
निकल गए कल में बुंदेलखंड के पेयजल समस्या निदान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की एक्सपर्ट कमेटी / 6 लोगो की बोर्ड समिति में झाँसी में शामिल हुए , 2.30 बजे से सुरु हुई आयुक्त सभागार में इस बैठक / जल निगम अभियंताओ की संगोष्ठी के वजीर नगर विकास मंत्री आजम खान रहे ......उनके साथ केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , गरोठा विधायक दीप नारायण सिंह , सांसद सपा चंद्रपाल सिंह , विधायक रश्मी आर्य भी थे .....बुंदेलखंड के पेयजल संकट को लेकर हुई ये बैठक यू तो सरकारी राजभोग के एक और अवसर जैसी ही थी मगर बड़ी बात यह है की बुंदेलखंड के चंदेलकालीन तालाबो की चर्चा और उनके पुनर्निर्माण को लेकर 13 प्रस्ताव बैठक में शामिल किये गए है , झाँसी- मौरानीपुर , ललितपुर , महोबा , बाँदा और जालोन के कम से कम दो तालाबो को सहेजने और उनके संवर्धन की पैरवी 6 लोगो की समिति ने पुरजोर की है ,बुंदेलखंड हर साल खासकर गर्मी के चार महीनो में पानी की लूट और पानी के लिए ख़ूनी जंग से लड़ता है ,बाँदा के छबी तालाब को प्रपोजल में रखा गया है , अकेले बाँदा में 4540 तालाब है , जिसमे की 11 सदर तहसील में है लेकिन सबके सब अपनी किस्मत को रोते है अवैध कब्जो और सिल्ट , गंदगी के कारण , महोबा के कीरत और मदन सागर एवं बेलाताल के एक बड़े तलाब को भी प्रस्ताव में समलित किया है ....आजम खान ने काफी तल्ख़ लहजे में झाँसी जल महाप्रबंधक की क्लास ली , एक केस जालोन के प्रकरण में वहा से आये जल कल अभियंता ने बतलाया की एक पानी की टंकी पिछले 3 सालो से बनी खड़ी है पर उसमे पाइप लाइन नही डाली गई है .....इसी बात पे बिगड़े नगर विकास मंत्री आजम खान ने ने भरी सभागार में यह तक कहा की " तुम लोगो की मुंडी काटकर उन प्यासे लोगो को सोप देना चाहिए , ताकि वो ही तुम सबको सजा दे पाइप लाइन तीन सालो से नही डाली गई और बड़े गर्व से ये बानगी मुझे सुना रहे हो ! ठेकेदारों से भुगतान की रिकवरी करवाओ और एक सप्ताह में मुझे रिपोर्ट चाहिए ....आजम खान ने तो ये भी कहा की तुम लोगो को इतनी घटिया टट्टी खाने की आदत हो गई है की तुम्हे गंदगी से भी बदबू नहीं आती है , मालूम रहे की आयुक्त सभागार के इस बुंदेलखंड पेयजल समस्या निदान बैठक में सारे झाँसी के आला अधिकारी , जिलाधिकारी , अभियंता और मीडिया भी था जो यह भ्रस्टाचार का कुम्भ नहा के भी तरा नही .....समिति की अगली बैठक लखनऊ में संभावित है मार्च में - झाँसी से
By : - आशीष सागर
- Anonymous's blog
- Log in to post comments