(News) झाँसी-टीकमगढ़ एक्सप्रेस का शुभारंभ
Bundelkhand
ललितपुर. सिंगरौनी रेल लाइन पर बहुप्रतीक्षित झांसी. टीकमगढ़ पैंसेजर ट्रेन का शुभारंभ किया गया है। इस रेल लाइन के शुरू होने से टीकमगढ़ पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है। झाँसी.टीकमगढ़ एक्सप्रेस के शुरू होने से विशेष रूप से ललितपुर और टीकमगढ़ के बीच सफ़र आसान और सस्ता होगा। केंद्र सरकार ललितपुर स्टेशन को शीघ्र ही जंक्शन का दर्जा देगी एवं यहाँ शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई अन्य गाड़ियों का ठहराव होगा। मेरा यह प्रयास है कि झाँसी और ललितपुर मैं अधिक से अधिक यातायात के साधन उपलब्ध हों जिससे की यहाँ औधोगिक एवं पर्यटन का विकास हो सके और रोजगार के अवसर बडें।
Courtesy: Pradeep Jain 'Aditya'
- Anonymous's blog
- Log in to post comments
Comments
Lot many thanks to honorable
Lot many thanks to honorable Pradeep Jain saheb for managing connection of train route to Tikamgarh from Jhansi.
--
KKJain