(Culture) दीवारी नृत्य में बड़ोखर तो अश्व नृत्य में साधु कुशवाहा अव्वल
(Culture) दीवारी नृत्य में बड़ोखर तो अश्व नृत्य में साधु कुशवाहा अव्वल
दाता अपार सांई आश्रम ग्राम सहेवा के ग्रामीण मेले में हर वर्ष की भांति हंस विहार कबीर महोत्सव में विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुई। दीवारी प्रतियोगिता में बड़ोखर ने बाजी मारी तो अश्व नृत्य में साधु कुशवाहा अव्वल रहे।
महोत्सव में दीवारी प्रतियोगिता, अश्व नृत्य, भजन-कीर्तन, शरद महोत्सव में गोष्ठी, परिचर्चा आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। प्रतियोगिता में चिल्ली, बिलवई, पेस्टा, बिलगांव, अजीतपारा, बड़ोखर, छनेहरा लालपुर, निजामत पुरवा, कुल कुम्हारी, सहेवा गांवों की टीमों न भाग लिया। दीवारी में रमेश पाल बड़ोखर की टीम को प्रथम, छनेहरा लालपुर को द्वितीय और निजामत पुरवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शेष टीमों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा। अश्व नृत्य में अव्वल रहने पर साधु कुशवाहा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Read Full Article here: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_3899028.html
Courtesy: Jagran Banda News.
- root's blog
- Log in to post comments