(Info) महोबा का इतिहास


महोबा का इतिहास


हमीरपुर जिला के अन्तर्गत महोबा तहसील थी जिसे मा0 मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी ने 11 फरवरी 1995 को जनपद हमीरपुर से अलग कर के महोबा को पूर्ण जिला बनाया। इसका कुल क्षेत्रफल 2884 वर्ग किलोमीटर है, तथा इसके अन्तर्गत तीन तहसीलें (महोबा, चरखारी, कुलपहाड़) और चार ब्लाॅक (कबरई, चरखारी, जैतपुर, पनवाड़ी) आते है। सन् 1995 में यहाॅ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का शुभारम्भ हुआ तथा इस कार्यालय को नये भवन में सन् 2002 में स्थापित किया गया। इस कार्यालय के अन्तर्गत सन् 2009 में उ0प्र0राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का शुभारम्भ किया गया, वर्तमान में 28 राजकीय हाईस्कूल/इण्टर कालेज, 10 अशासकीय विद्यालय एवं 39 वित्तविहीन विद्यालय संचालित है। उ0प्र0 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अभी तक 7 राजकीय हाईस्कूल एवं 4 माॅडल स्कूलों की स्थापना हो चुकी है एवं सन् 2013-14 में 12 राजकीय हाईस्कूलों की स्वीकृत मिल चुकी है।

By: Alok Khare