(News) कर्जदार किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की


कर्जदार किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की


उत्तर प्रदेश के बीडीसी चुनावी दंगल में गुजरे रविवार जब पूरा प्रदेश / बुंदेलखंड पंचायत चुनाव की हार जीत में मगन था ,उसी अन्तराल एक और किसान जिंदा रहने के दंभ से टूट चुका था ! दोपहर 12 बजे दिन में गरीब किसान ने ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना जिला झाँसी की तहसील मऊरानीपुर के गाँव मैलोनी की है ! यहाँ के किसान हीरा लाल उर्फ़ बबलू (27 साल) पुत्र हल्के कुशवाहा आज लगातार 3 वर्ष की फसल ख़राब होने से आजिज आ गया था ! किसान क्रेडिट कार्ड और साहूकारों के मकड़ जाल में फंस कर आत्महत्या कर लिया । किसान की लाश तीन घंटे रेलवे पटरी में पड़ी रही जबकि एक किलोमीटर पर रेलवे जीआरपी थाना है , इस किसान के पास 12 बीघे जमीन थी, मृतक किसान क्रेडिट कार्ड का 2.50 लाख रूपये कर्ज था.मऊरानीपुर के भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट ) के नेता शिवनारायण सिंह परिहार बताते है कि करीब 1.50 लाख रूपये किसान पर साहूकारों का कर्ज था ! हाल ही में अभी 15 दिन पहले मृतक ने अपने कुएं में रिबोरिंग कराई थी बोरिंग सफल नही हुई ! इन्ही सब मानसिक अवसाद में किसान हीरालाल ने ट्रेन के आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली । 6 महीने पहले इनका पिता बिमारी के चलते दुनिया छोड़ चुके ह । इस किसान परिवार में अब कोई पुरुष मुखिया नही बचा है ! घर में विधवा माँ - पत्नी और 3 छोटे बच्चे मनीष 6 वर्ष्,आसू 4 वर्ष, लाली 3वर्ष,शेष है. बुंदेलखंड की जमीन किसान के खून से लगातार लाल हो रही है और सियासत चुनावी रुआब में डूबकर अपनी जय जयकार करने में लगी है ! आवाम को डिजीटल इंडिया चाहिए ताकि वो देश को क्योटो बना सके. हिंदुस्तान दादरी,साहित्य के अपमान -सम्मान में जलसानशीन है और सूबे के समाजवादी नेता बालू में मस्त देखना ये है कि किसान की तबियत पस्त करने वाले आनाज कब तक खाते है किसान की लाशे कटवा कर ,फंदे में लटकाकर ! ....निःशब्द घटना !

By: Ashish Sagar