(NEWS) बुंदेलखण्ड के हालात पर राजनीति करने से बाज आएं सियासी दल: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सियासी दलों को राज्य के सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड क्षेत्र के हालात को लेकर राजनीति करने से बाज आने की सलाह देते हुए कहा है कि क्षेत्र में दैवी आपदा से निपटने के लिये सभी राजनीतिक पार्टियों को मिलजुल कर काम करना होगा
श्री सिद्दीकी ने कल यहां यमुना नदी के चिल्लाघाट पर लगभग 30 करोड़ पए की लागत से बनने वाले पुल के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि राजनीतिक दलों कोे बुंदेलखण्ड में सूखे पर राजनीति करने से बाज आना चाहिये और कुदरत की मार ेल रहे इस क्षेत्र के हालात में सुधार के लिये सभी पार्टियों को एकजुट होकर काम करना चाहिए1 उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड के सभी लोगों को दो जून की रोटी मिलना राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है और इसमें किसी पर आरोप.प्रत्यारोप की कोई गुंजाइश नहीं है1 स्थिति में सुधार के लिये सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आगे आना होगा
श्री सिद्दीकी ने कहा कि उन्हेंे क्षेत्र में सूखा राहत कार्य में घोर लापरवाही किये जाने की कई शिकायतें मिली हैं जिन्हें दूर करना जरूरी है1 सं.शिव.बिष्ट प्रभ
Courtesy: http://thatshindi.oneindia.in/
- root's blog
- Log in to post comments