शासन ने बांदा को सूखाग्रस्त घोषित किया
शासन ने बांदा को सूखाग्रस्त घोषित किया
बांदा। चार साल से सूखे से कराह रहे बांदा जिले को आखिरकार शासन ने सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। इसकी सूचना शासन से जिला प्रशासन को मिल गई है। जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की जानकारी प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी जीसी पांडेय ने डीआरडीए की बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियो और अधिकारियो को दी।
जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने से सभी प्रकार के राजस्व वसूली स्थगित कर दी जाएगी और ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक कवायद तेज होगी।
सीडीओ ने इसी परिप्रेक्ष्य मे बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को चेताया कि दुख का विषय है कि हम रोजगार गारंटी योजना का सफल क्रियान्वयन नही कर पा रहे है। जिले की जनता महानगरो की ओर पलायन कर रही है और हम चाहकर भी उन्हे रोक नही पा रहे है। यह स्थिति चिंतनीय है। जिला सूखा घोषित करने पर जानवरो के लिए पर्याप्त चारे और सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही तालाबो, नहरो की खुदाई, सफाई का काम भी तेजी से चलेगा। सूखा राहत के लिए शासन की ओर से जल्द ही धन का आवंटन हो जाएगा। जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किए जाने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक कुमार सिंह, अशोक दीक्षित, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा आदि ने खुशी जताई है। इन्होने कहाकि बांदा को सूखाग्रस्त घोषित करना यह साबित करता है कि मुख्यमंत्री इस पिछड़े जिले के प्रति चिंतित रहते है। इन नेताओ ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल राहत कार्य शुरू कराए जाएं ताकि जनता को राहत मिल सके।
आभार - जागरण.कॉम
- root's blog
- Log in to post comments