(संगोष्ठी ) बुन्देलखण्ड का सूखा-स्थिति, कारण एवं निवारण : BRSC Chhatarpur (M.P.)
बुन्देलखण्ड का सूखा-स्थिति, कारण एवं निवारण
आकलन संगोष्ठी
दिनांकः 10-11 अक्तूबर 2009
कार्यक्रम दिन 10 बजे प्रारम्भ
प्रथम दिन: आलेखों का प्रस्तुतीकरण
दूसरे दिनः समस्या पर चिन्तन,मनन एवं भावी कार्यक्रम निर्धारण
स्थानः गाँधी भवन, छतरपुर:मध्य प्रदेष
तथ्यपरक आलेख प्रकाषित एवं गुणवत्ता के आधार पर
पुरुष्कृत किये जायंगे
प्रिय बंधु:
बुन्देलखण्ड पुनः सूखे की चपेट मे है। कई वर्षों से इस विभीषिका को झेलते हुये आज ऐसी भयावह स्थिति आ गयी है जिसके समान्तर कोई ऐतिहासिक संदर्भ नही मिलता। बुन्देलखण्ड के दोनो ही अंचल समान रूप से प्रभावित हैं ; वर्षा अनियमित हो गई है , जल तथा जंगल के समृद्ध संसाधन जो कभी यहाँ समृद्धि का कारण थे आज सूख रहे हैं । कृषि जो यहाँ का मुख्य व्यवसाय है आज अनिष्चय के कगार पर जा टिका है। विगत कई वर्षों की लगातार विभीषिका ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है ; लाखों लोग अपने परिवार सहित पलायन के लिये मजबूर हो गये हैं। इस बीच किसानों ने अपनी जमीनें और सम्पत्ति औने पौने मूल्य पर बेची हैं तथा असहाय स्थिति मे अनेक आत्महत्याओं के प्रकरण सामने आये हैं ।
बुन्देलखण्ड के सभी जिलों छतरपुर, दमोह, दतिया, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ तथा बाँदा, चित्रकूट,हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन तथा ललितपुर तथा समीपवर्ती क्षेत्र अकालग्रस्त घोषित किये जा चुके हैं पर सम्पूर्ण तथ्य अभी सामने नही आये। इस क्षेत्र मे कार्यरत संस्थाओं, बौद्धिकों, वैज्ञानिकों तथा सेवाभावी लोगों का यह दायित्व है कि इस अंचल की स्थिति एवं परिस्थिति, सूखे के पीछे मूलभूत कारणों पर चर्चा के साथ साथ इसके निवारण पर गम्भीर चिन्तन करें।
इसी उद्देष्य से आपको आंमत्रित करना मै अपना कर्तव्य समझता हूॅं । कृपया आगामी 10 एवं 11 अक्तूबर 2009 को दोे दिनो के इस विचार विमर्ष कार्यक्रम हेतु छतरपुर नगर स्थित मुख्य डाकघर के पास गाँधी भवन: गाँधी स्मारक निधि परिसर: मे आप पधारें । स्थानीय निवास एवं भोजन की व्यवस्था हमारी ओर से होगी, आपको अपने आवागमन का व्यय वहन करना होगा । यदि कोई विषेष कठिनाई हो तो मुझे पहले से अवष्य सूचित करें।
इस पत्र के साथ एक विज्ञप्ति पृष्ठांकित है उसके अनुसार प्रोत्साहन स्वरूप प्रतिवेदनों को प्रकाषित तथा विषेष तथ्यात्मक आलेखों को पुरुष्कृत करने का भी प्रावधान है।
कृपया अपने आगमन की पूर्व सूचना अवष्य दें ताकि सुचारु व्यवस्था की जा सके।
सप्रेम
भारतेन्दु प्रकाश
14 सितम्बर 2009
Bundelkhand Resources’ Study Centre (BRSC)
बुन्देलखण्ड संसाधन अध्ययन केन्द्र
Jawahar Rd. , Bd: ICICI Bank,
जवाहर मार्ग, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के पीछे,
Chhatarpur 471001 (M.P.)
छतरपुर 471001
Phone: 07682-244005
09425814405
09425814505
- root's blog
- Log in to post comments