बुन्देलखण्ड के कुछ आकङे (Some figures of Bundelkhand)
बुन्देलखण्ड के कुछ आकङे (Some figures of Bundelkhand)
बुन्देलखण्ड के कुछ आकङे:
1- कुल आबादी -------लगभग 3 करोड़ से ज्यादा 5संभाग
2- निरक्षरता -------कुल आबादी का 40%निरक्षर
3- पलायन ------- बेरोजगारी की मार से लगभग 60लाख से अधिक बुन्देलखण्डी अपने घरों में ताला डाल कर बङे शहरों की ओर पलायन कर गये
4- कृषि पर निर्भरता -------85%आबादी
5- किसानों द्वारा की गई आत्महत्या ------- अब तक लगभग 25000
6- बेरोजगारी ------- 60%युवा बेरोजगार
7- शुद्ध पेयजलापूर्ति -------95 %जलस्रोत गर्मियों में सूख जातें है,पेयजल की बङी समस्या
8- जल जनित रोग ------- 60-70%आबादी प्रभावित
9- भूख ------- 40%लोग चटनी रोटी खाकर गुजारा करते हैं। आधी से ज्यादा आबादी भयंकर गरीबी से त्रस्त
10- किसानों पर कर्ज -------90%किसान बैंक या साहूकार के कर्ज में डूबे, प्रतिकिसान 1से 2 लाख रुपये तक का कर्जदार
11- भय ------- पूर्व में 2 दर्जन डकैत गिरोह सक्रिय थे जिनमें कुछ का खात्मा हो गया है।
12- विश्वविद्यालय ------- ग्वालियर, सागर, झांसी, चित्रकूट, छतरपुर
13- मेडीकल कालेज -------ग्वालियर, झांसी, सागर, बांदा, दतिया
14- उद्योग ------- राज्यों का 1.5 %मात्र
15- स्वास्थ्य ------- सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में 50 %स्टाफ की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी
16- प्रोद्योगिकी शिक्षा -------प्रोद्योगिकी शिक्षा संस्थानों व उच्च शिक्षण संस्थाओं की कमी
By: Vikram Tomar