(Article) UP Government Laptop Scheme in Youth
मुख्यमंत्री की लैपटॉप योजना के खेल भी निराले है !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की वोटो को लुभाने
वाली लैपटॉप योजना के हाल भी निराले है ! प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए भत्ते
की तर्ज पर इंटर पास छात्र – छात्रा को लैपटॉप वितरण में भी जमकर कमाई के उपाय तलाश
किये गए है l यह जानकारी शुचना अधिकार में हस्तम ग्राम्य के
भूपेंद्र सिंह ने हासिल
की है l भूपेंद्र ने 5 बिन्दुओ पर मुख्य सचिव से इस समब्ध में जानकारी मांगी थी l
यू.पी. इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमटेड, लखनऊ ने अपर परियोजना निदेशक राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान के पत्र पर 5 में से 2 ही प्रश्नों की जानकारी प्रदान की है
l उन्होंने बतलाया कि मुख्यमंत्री की
लैपटॉप योजना में कुल 14,81,118 लैपटॉप के
क्रयादेश में रूपये 19058 प्रति यूनिट खर्च हुए है l
लैपटॉप बनाने का ठेका देश के बड़े समाचार पत्रों में व्ग्य्पन प्रकाशन के बाद मैसर्स
एच.पी.इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड,मैसर्स एसर,मैसर्स एच.सी.एल.एवं मैसर्स लेनोवो
के माध्यम से लिया गया है l साथ ही इसके आपर्ति का ठेका मैसर्स एच.पी. इंडिया सेल्स
को दिया गया है l
शेष अन्य तीन प्रमुख बिंदु जिनमे प्रदेश के 72 जिलो में लैपटॉप वितरण के समय खर्च किये गए धनराशी, समारोह पंडाल का ठेका / टेंट व्यवस्था की जानकारी गोल – मोल कर दी गई है l 6 माह बाद अधूरी सूचना प्रदान कर प्रदेश में इस योजना में किये गए बड़े पैमाने के भ्रस्टाचार को छुपाया गया है, मुख्यमंत्री के जिले में समारोह का ठेका इटावा के एक ठेकेदार को ही दिया गया है l उल्लेखनीय है कि बमुश्किल 15 हजार के एक लैपटॉप को 19058 रूपये में प्रति यूनिट क्रय किया गया है l उधर समाजसेवी आशीष सागर दीक्षित ने कहा कि प्रदेश की दो योजना एक बेरोजगारी भत्ता और लैपटॉप योजना केवल वोट बैंक के लिए शुरू की गई है l लाखो टन ई कचरा तैयार कर घटिया किस्म के लैपटॉप वितरित किये गए है जिनमे समाजवादी का प्रचार अधिक है सूचना तंत्र का ज्ञान नही l ग्राम के छात्र – छात्रा बिना इंटरनेट लैपटॉप को कम दामो में बेच रहे है या फिर वे कबाड़ के मोल पड़े है l कुछ ने उनको अपने गाने / फिल्म देखने का माध्यम बना रखा है
प्रदेश के सतही विकास , युवा उन्मुखी करण के लिए आवश्यक है कि रोजगारपरक शिक्षा नीतिया बनाकर उन्हें मुकम्मल तरीको से ज़मीन पर चलाया जाये l इस लैपटॉप की जगह आप युवा लोगो को शिक्षा के लिए स्कालरशिप भी 20 हजार रुपयों की दे सकते थे सीधे उनके खातो में डालकर l और जहाँ ये लैपटॉप दिए भी जा रहे है उनमे भी छल किया गया है l
By - आशीष सागर दीक्षित
- P.R.A.W.A.S.'s blog
- Log in to post comments