(VIDEO) Controversy over Jhansi Rani Book by Jayshree Mishra

(VIDEO)Controversy over Jhansi Rani Book by Jayshree Mishra


झांसी (उत्तरप्रदेश)। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर लिखी पुस्तक ‘रानी’ पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

इस पुस्तक में लिखा गया है कि लक्ष्मीबाई के एक अंग्रेज अधिकारी के साथ प्रेम संबंध थे। पुस्‍तक में इस अधिकारी का नाम रॉक एविट बताया गया है।

इस किताब को लंदन की रहने वाली जयश्री मिश्रा ने लिखा है। पुस्तक में लिखा गया है कि लक्ष्मीबाई इस अंग्रेज अधिकारी से बरुआ सागर के किले में मिला करती थीं। इसी के साथ इसमें कुछ और आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।

स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना के बारे लिखी गई इन आपत्तिजनक बातों की खबर जब झांसीवासियों को मिलीं तो वे सड़कों पर उतर कर इस पुस्तक की लेखिका के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

इस संबंध में झांसी के वकील अनिल दीक्षित ने जयश्री मिश्रा को एक नोटिस भेजकर इस पर जवाब देने के लिए कहा है।

स्थानीय इतिहासकारों का कहना है कि आखिर जयश्री के इन आपत्तिजनक अंशों को लिखने का आधार क्या है? झांसी के निवासी इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही लेखिका पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Courtesy: Josh18.com

Comments