(News) सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश गोतम नहीं रहे.
बांदा - शेर दिल अवधेश गोतम नहीं रहे .........
जनपद बांदा के शेर दिल बाशिंदे श्री अवधेश गोतम अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ - साथ
बांदा जनपद में शुरवाती सामाजिक संगठनो की बुनियादो में समलित पंचायत सन्दर्भ अध्ययन केंद्र ( पास्क )
के निदेशक थे उनका आज सुबह सूरज की चढती धूप और कभी बदलो की लुका छिपी के बीच देहांत हो गया है ,
बुंदेलखंड के लगभग सभी जिलो में चर्चित समाजसेवी के रूप में हो या फिर ज़मीनी काम करने वाले इंसान की
लाठी थामे यायावर की भूमिका में श्री अवधेश जी लगातार बुंदेलखंड को खुशहाल बनाने के लिए सक्रिय रहे है ,
बताते चले की बांदा में और उसके आस - पास किसान आन्दोलन,खुद्कुसियो की घटनाओ को प्रमुखता से उठाने की लड़ाई ,
अवैध पहाड़ो के खनन को लेकर चिंतन और लेखन कार्य भी उनके काम - कलम की सक्रियता को बुन्देलखन.इन, समाचार पत्रों में दर्शाता रहा है , लेकिन यह बेहद दुःख और भारी मन से लिखना पड़ रहा है की जिसने समाज हित में किसी भी रूप में हो अपना कीमती समय
आज के प्रदूसित परिवेश में दिया था आज उनके ही अंतिम पलों में मिट्टी के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने में जिले का कोई
बड़ा समाज सेवी आगे निकल कर नहीं आया ऐसे समाज सेवा के दोहरे चेहरों से और अधिक आशा भी नहीं की जानी चाहिए , परिवार की महिलाओ ने अपनी गीली पलकों से उनको अंतिम संस्कार के लिए चिल्ला घाट के लिए अलबिदा किया ,
अवधेश गोतम अविवाहित जीवन जीकर निरंतर समाज सेवा में लगे रहे , जाने के बाद उनकी यादे और उनके कलम के
शब्दों को याद करते हुये प्रवास सोसाइटी एवं डाक्टर भारतेंदु प्रकाश जी ने कहा की क्या फिर कोई अवधेश बुंदेलखंड
को बचाने की ऐसी लड़ाई लड़ने को आगे आएगा , खनन माफियाओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये उन्होंने
समाज के सामने बहुत से समाधान पर्यावरण,पानी को बचाने के लिए दिए है जिन पर अमल कर ही बुंदेलखंड श्री
अवधेश जो को सही अर्थो में श्रधांजलि दे सकेगा
" हम रहे न रहे ये कारवा तो रहेगा ,
ज़मी तो रहेगी ये आसमा तो रहेगा "
- आशीष सागर
- root's blog
- Log in to post comments
Comments
Its a very sad awadhjesh is
Its a very sad awadhjesh is no more......he wil be remember for his fighting sprite and strenthening Panchayati raj institution.
We pray to god for his soul.
--
Shailendra Pandey
Heartily Condolences
Sad demise of a persona like Shri Awadhesh Gautam is non replaceble. His work for society will always be remembered.