‘कल्पतरु महोत्सव’ (Kalpataru Mahotsava) 2017, Mahoba
(Event) ‘कल्पतरु महोत्सव ’ (Kalpavriksha Mahotsava) - 2017
चतुर्थ 'कल्पतरु कवि सम्मेलन' एवं 21वां दो-दिवसीय रामलीला मंचन :
आपको को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि बुन्देलखण्ड के महोबा जिले के कल्पवृक्ष के पावन गाँव सिचौरा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेले के दौरान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर देश एयर धर्म के लिए उनके बलिदान को समर्पित 'श्री कल्पतरु महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है | जिसके अंतर्गत दिनांक 19 एवं २० नवम्बर २०१७ को रात्रि ०८:०० बजे से सुबह ०4:०० बजे तक देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा | इसके साथ दिनांक 19 नवम्बर २०१७ को दिन में 12:०० बजे से शाम ०५:०० बजे तक 'कल्पतरु कवि सम्मेलन' का आयोजन होना है | जिसमें देश के विभिन्न अंचलों के कवि पधार रहे हैं | इसके साथ ही 19 नवम्बर २०१७ को कवि ‘चेतन’ नितिन खरे कृत ‘कल्पतरु चालीसा’ का अनावरण भी ‘प्राचीन डासना देवी एवं महादेव मंदिर (श्री शिव शक्ति पीठ डासना, गाजियाबाद) के महंत, सनातन धर्म रक्षक, धर्म गुरु यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज, कबीर विज्ञानं आश्रम ‘बड़इया’ के उपाचार्य सज्जनदास जी महाराज एवं उनके पूज्य पिता श्री राजनारायण खरे जी व समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रीय समृद्ध जनों, मीडिया मित्रों के मध्य होगा | इसके बाद कल्पवृक्ष चालीसा पाठ होगा | तत्पश्चात कल्पवृक्ष के नीचे बैठकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी के नाम देश में एक समान कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाने हेतु पत्र लिखा जायेगा |
कार्यक्रम-
रामलीला मंचन :- रात्रि 08:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक (दिनाँक 18 एवं 19 नवम्बर 2017)
कल्पवृक्ष चालीसा अनावरण- 19 नवम्बर 2017 ( सुबह-: 10: 00 बजे)
कल्पतरु कवि सम्मेलन:- दिनाँक 19 नवम्बर 2017 (दोपहर- 12:00 बजे से )
कार्यक्रम स्थल:- रामलीला मैदान, श्री कल्पतरु धाम सिचौरा, थाना-कबरई जिला महोबा, उत्तर प्रदेश
आमंत्रित कवि-
श्री सुनहरी लाल वर्मा 'तुरंत', दिल्ली (सब.टी.वी.स्टार, हास्य कवि)
श्री मुकेश मोलवा, इंदौर (वीर रस)
श्री संदीप वशिष्ठ, दिल्ली (ओज)
श्री अमित शर्मा, ग्रेटर नॉएडा (वीर रस )
श्री प्रभात परवाना, हरियाणा (ओज )
श्री कार्तिकेय शुक्ला, इलाहाबाद (श्रृंगार)
श्री सर्वेश त्रिपाठी, इलाहाबाद (श्रृंगार)
संचालन एवं संयोजन-
श्री 'चेतन' नितिन खरे, सिचौरा-महोबा (ओज कवि )
दीप प्रज्ज्वलन- श्री सज्जन दास जी महाराज (उपाचार्य, कबीर विज्ञान आश्रम, बडैया, उ.प्र.)
आशीर्वचन एवं उद्बोधन- यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज (महंत, सिद्धपीठ प्रचण्ड चण्डी देवी व महादेव मंदिर, डासना, गाजियाबाद)
इस कार्यक्रम में आप सभी सम्मानित बुद्धिजीवि जन सादर आमंत्रित हैं |
आप अपने परिवार एवं अभिन्न मित्रों के साथ पधारकर कल्पवृक्ष की पावन भूमि सिचौरा को गौरवान्वित करें !
निवेदक-
श्री दक्षिणेश्वर नव-युवक रामलीला कमेटी एवं समस्त सिचौरा ग्रामवासी सिचौरा, कबरई, जिला महोबा (उ.प्र.)
संपर्क सूत्र- +91 9532217797, +91 9695643837, +91 9793466218