(News) खजुराहो में लुटने लगे लोग

खजुराहो में लुटने लगे लोग

रवीन्द्र व्यास
अमेरिका के बी.हेरिस मीला बड़ी हसरतों के साथ खजुराहो घूमने अपनी पत्नी के साथ आये थे | यहाँ आकर उनके घूमने का सारा मजा तब किरकिरा हो गया जब एक लुटेरा उनका बेग लेकर चम्पत हो गया | ये खजुराहो की कोई अकेली पहली वारदात नहीं है इस तरह की वारदातें यहाँ आए दिन घाट रही है | जिसको लेकर यहाँ के लोग चिंतित है | 

बी.हेरिस बांधवगण से घुमते हुए खजुराहो आये थे ,उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे , वे जैसे ही अपनी गाड़ी से मंदिरों के सामने रुके एक लुटेरे ने उनका बेग गाड़ी से गायब कर दिया | उन्होने मामले की लिखित रिपोर्ट थाने में की ,किन्तु पुलिस कहती है की फर्यादी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराइ है | ये है हमारे देस के कानून के रखवालों का रवय्या \ खजुराहो में लूट की यह कोई पहली वारदात नहीं थी | इसके पहले २५ जनवरी को ए.टी .एम्..में पैसा डालने जा रहे बैंक कर्मचारिओं को लूटा गया था \ मोटर सायकिल सवारों ने ८.६० लाख रु.लूटे और गायब हो गए |इसी दिन एक महिला को भी लूटा गया \ १४ फरवरी को जबलपुर निवासी आनंद गुप्ता वा उनकी पत्नी संगीता गुप्ता का बेग लूट लिया गया \गुप्ता दम्पति ने बेग में सुरक्षा को ध्यान में रख कर सारे गहने बेग में रख दिए थे \चालक लुटेरों ने गुप्ता जी को बताया की उनकी गाड़ी ख़राब हो गई है जैसे ही वे होटल से बाहर निकले लुटेरे बेग लेकर चम्पत हो गए | इसी दिन यहाँ के मेला मैदान में कपडा की दूकान लगाने वाले अनीष खान के केस बॉक्स से लुटेरे १७ हजार लेकर चम्पत हो गए | यहाँ लुटेरों ने एक नया तरिका अपनाया था ,खान की दूकान के सामने कुछ रु.डाल दिए थे \खान की पत्नी से कहा की आपके पैसे पडे है ,जैसे ही वे पैसे उठाने लगी लुटेरे पैसे लूट कर भाग लिए |

खजुराहो विश्व विख्यात है ,यहाँ के मंदिर विश्व धरोहर सूचि में सम्लित है \ सरकार पर्यटन के माध्यम से अपनी राजस्व आय बढाना चाहती है \इसके लिए तमाम तरह के जतन किये जाते है ,पर नहीं किये जाते सुरक्षा के उपाय |